Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशघटना का खुलासा करने में विफल प्रतापगढ़ पुलिस

घटना का खुलासा करने में विफल प्रतापगढ़ पुलिस

ghatna-ka-khulasa-karane-me-vifal-pratapgarh-policepratapgarh police

घटना का खुलासा करने में विफल प्रतापगढ़ पुलिस
डकैती, पट्टी सराफ की हत्या और मंगरौरा में गल्ला कारोबारी से लूट में संदिग्धों से हो रही पूछताछ
प्रतापगढ़। एक सप्ताह के भीतर जिले में हुईं ताबड़तोड़ तीन बड़ी घटनाओं में पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस जांच में ही उलझी हुई है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

नगर कोतवाली के शिवजीपुरम निवासी गल्ला कारोबारी अमरजीत चौरसिया की मंगरौरा बाजार में राईस मिल है। वहीं उन्होंने कार्यालय बना रखा है। बुधवार बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर गल्ला व्यापारी के चालक सूबेदार से 16 लाख रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फायरिंग करते हुए बदमाश पट्टी की ओर भाग निकले। रास्ते में बदमाशों ने अपना चेहरा भी खोल दिया था। बदमाश करैला बाजार और पट्टी में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। छानबीन करने के दौरान पुलिस ने फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाश कंधई इलाके के ही रहने वाले हैं, मगर दोनों सीसीटीवी फुटेज में उनका चेहरा बदला-बदला दिखाई पड़ रहा है।
कर्मचारियों के मोबाइल सर्विलांस पर
राईस मील में काम करने वाले कर्मचारियों के मोबाइल नंबर को पुलिस ने सर्विलांस पर लगा दिया है। सर्विलांस के जरिए बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। एसपी शिवहरि मीना ने बताया कि अभी
बदमाश पकड़ में नहीं आए हैं। पुलिस उनके करीब पहुंच गई है। जल्द खुलासा हो सकता है।
गैर प्रांत में मिली बदमाशों की लोकेशन
पट्टी। सराफ की गोली मारकर हत्या कर लाखों की लूट करने वाले बदमाशों की लोकेशन गैर प्रांत में मिली है। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए वहां की पुलिस की मदद ले रही है पुलिस सूत्रों का कहना है कि बदमाश इसके पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं पट्टी कोतवाली के रायपुर निवासी मो. अहमद की 9 जनवरी को बाइक से घर जाते समय तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दस लाख के जेवरात व 2 लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग निकले कथे पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुछ बदमाशों को चिह्नित कर लिया गया है, मगर इस समय वे गैर प्रांत में हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments