बाप-बेटा थाने में, बेटी से दुष्कर्म की कोशिस
Pratapgarh ke Mandhata ki khabar
Hindi news Pratapgarh | hariharpur news prarapgarh | Hindi news pratapgarh
मानधाता प्रतापगढ़
उन्नाव जैसी घटना प्रतापगढ़ में प्रतापगढ़ जिले में मांधाता थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में लगभग 4 दिन पहले हुई मारपीट के मामले में अजीब मोड़ ले लिया है, घटना में संलिप्त एक ही परिवार के लोगों को थाने में बैठा दिया गया है ।और उनके बच्चों के ऊपर जुल्म ढाया जा रहा है ।
आपको बता दें कि हरिहरपुर में मारपीट की घटना के बाद मांधाता पुलिस ने एक पक्ष के लोगों को थाने में घटना के बाद से ही बैठा लिया है और न तो उनका चालान कर रही है और ना ही उस मामले में और कोई कार्यवाही, आप बता दें कि आबादी की जमीन को लेकर हुए मारपीट के मामले में मांधाता थाना के अंतर्गत हरिहरपुर गांव में इस तरह दबंगों द्वारा तांडव किया गया है।
>>> दोहरे हत्या से थर्राया प्रतापगढ़ जिला
उससे प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले की घटना दोहराई जा रही है , और पुलिस मूकदर्शक बनकर सारी घटना देख रही है। आपको बता दें घटना में बाप और बेटे को थाने में बैठा लिया गया है, और एक बिटिया को अकेला घर में रहना पड़ रहा है वह रोती बिलखती अपना बयान देकर बता रही थी कि जब वह थाने पर जाती है तो पुलिस उसे डांट कर भगा देते हैं। उसको उसके परिजनों से मिलने नहीं दिया जा रहा है ना तो उन्हें खाने पीने की चीजें उसके द्वारा दी जा रही हैं , किशोरी ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने मामले को तूल पकड़ा कर घटना के बाद हमारे-बाप को भाई को थाने में अकारण बैठा लिया गया है ।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि प्रतापगढ़ जिले में कोई भी आईपीएस अधिकारी रुकने का नाम नहीं लेता है आखिर क्या कारण है कि यहां पर आईपीएस अधिकारी के तबादले सबसे ज्यादा होते हैं और मालूम चलता है कि यहां पर कोई अधिकारी आने को राजी नहीं होता है अब देखना यह होगा कि नवागत कप्तान सतपाल अंतिल किस प्रकार से जिले के दबंगों पर अपना चाबुक चला पाते हैं या फिर उनका भी तबादला करा दिया जाता है । यह तो देखने वाली बात होगी।
प्रतापगढ़ से रामलाल सरोज की रिपोर्ट