Wednesday, February 12, 2025
Homeभारतवियतनाम में भारी तवाही

वियतनाम में भारी तवाही

Heavy strife in vietnam

वियतनाम में आई भयानक तबाही से 35 लोगों की मौत

वियतनाम की हनोई में आए भयानक तूफान और बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। इस भयंकर तूफान और वह संस्करण से भूस्खलन से काफी लोगों के लापता होने की खबर भी है ।

आला अधिकारियों ने बताया कि देश में इतना बड़ा तूफान लगभग 20 साल बाद पुनः आया  है । जिसके कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है नावे डूब गई हैं लगभग 16 लाख  घर के लोगों की बिजली गायब हो गई है।

यह भी पढ़े >>चिपसेट चाकू से  लड़कियों की रक्षा

>>>विवाहिता की मौत में आया नया मोड़ 

सरकारी मीडिया के अनुसार तूफान ने  इस भयानक तबाही की ऐसा मंजर दिखाया कि लगभग 35 लोगों की मौत हो गई है।

तथा सैकड़ों लोगों के लापता होने की खबर भी है बचाव दल विशेष रुप से देश के मध्य क्षेत्र के 3 गांव पर ध्यान केंद्रित किया है ,

क्योंकि इन गांव में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं और कीचड़ और मलबे में लोगो के दबे होने की आशंका जाहिर की है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments