Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत

करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत

करेंट की चपेट में आने से झुलसे सपा कार्यकर्ता की इलाज के दौरान हुई मौत

सपा कार्यकर्ताओं एवं गांव खेमकरनपुर मे शोक की लहर

News India 80 Neelesh Yadav

बाघराय/प्रतापगढ़  (Pratapgarh News)

विहार विकास खंड के खेमकरनपुर गांव मे जयप्रकाश यादव के घर के पास से 33000  वोल्टेज विद्युत तार विद्युत विभाग द्वारा खींचा गया था।  कई बार गांव वासियों ने विद्युत उपकेंद्र बहोरीपुर के जेई व संबंधित यस डी ओ को लिखित प्रार्थना पत्र दिया था कि जामुन के पेड़ के पास एवं जयप्रकाश के घर के पास से विद्युत तार हटाया जाए किंतु विद्युत विभाग की निष्क्रियता के कारण आज तक विद्युत तार नहीं हटाया गया।

बीते 19 जून को अपने घर के पास से जैसे ही जयप्रकाश का बेटा नीलेश यादव सपा कार्यकर्ता उम्र 23 वर्ष अपने घर से खेमकरनपुर चौराहे पर जा रहा था वैसे ही जामुन के पेड़ से टच हुए तार के कारण जामुन मे करेंट उतरने से पेड के पास से जा रहा युवक चिपक कर झुलस गया।

आनन-फानन में परिजन इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले गए इसके बाद यस आर यन प्रयागराज ले गए जहां आज भोर मे इलाज के दौरान नीलेश यादव की मौत हो गई मृतक नीलेश यादव सपा का प्रबल समर्थक था।

नीलेश की मौत पर शोक मे आज खेमकरनपुर चौराहे की सभी दुकानें बंद रही शव पोस्टमार्टम  होने के बाद घर आया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक अविवाहित था, पिता जयप्रकाश मां उर्मिला देवी भाई कृपाशंकर अरुण अभिषेक का रो रो कर बुरा हाल है, सभी गांव वासी विद्युत विभाग को कोस रहे थे,कि तार हटाया गया होता तो युवक की आज जान न जाती।

प्रतापगढ़ से क्राइम रिपोर्टर अंकुश यादव की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments