बिहारेश्वर नाथ धाम में हुआ ऐतिहासिक महाजलाभिषेक
Historic Mahajalabhishek happened in Bihareshwar Nath Dham,pratapgarh news,bihar news pratapgarh,bihar news
बोल बम के नारों से गूंजा बिहारेश्वर नाथ धाम
बिहार प्रतापगढ़:- प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार बाजार रामदासपट्टी बिहारेश्वर नाथ धाम में हर वर्ष नाग पंचमी के दूसरे दिन होता है जलाभिषेक का कार्यक्रम। जो कि इस वर्ष भी नाग पंचमी के दूसरे दिन 03/08/2022 दिन बुधवार को बड़े धूमधाम से श्रृंगवेरपुर से जल भर कर डीजे की धुन पर नाचते गाते एवं बोल बम, हर हर महादेव का नारा लगाते हुए बिहारेश्वर नाथ धाम मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक किए। जलाभिषेक के दौरान पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी |
जिसमें सीओ सदर पवन त्रिवेदी,थाना प्रभारी बाघराय अवन कुमार दीक्षित के साथ समस्त बाघराय स्टाफ एवं पीएसी बल के साथ बाघराय पुलिस प्रशासन रही हाई अलर्ट। बिहारेश्वर नाथ के महाजलाभिषेक में बिहार,औतारपुर,रामदासपट्टी,कर्मजीतपट्टी,देवरपट्टी,लोदीपुर,शिवानी का पुरवा,फकीर का पुरवा,कुम्भापट्टी,बभनपुर,छेवगा, लोदीपुर आदि के हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कई डीजे,भगवान शिव की झांकी के साथ निकली जनसैलाब। भगवान शिव की शोभा यात्रा बिहार बाजार के व्यापार मंडल की अगुवाई में संपन्न हुआ। बिहारेश्वर नाथ धाम का जलाभिषेक क्षेत्रवासियों का हुजूम देख कर ऐसा लग रहा था स्थान छोटा पड़ गया।
जहाँ लोगो की भीड़ 20 हजार से ज्यादा की संख्या में रही मौजूद। चप्पे-चप्पे पर लगी खाकी अपने आप में भव्य जलाभिषेक देखकर आकलन नहीं कर पाई और चर्चा करती रही की इस क्षेत्र में पहली बार इतना भव्य कार्यक्रम देखने को मिला है। जहां पर एकता का सौहार्द देखने को मिला और बिहारेश्वर नाथ धाम के जलाभिषेक में इतना बड़ा ऐतिहासिक कार्यक्रम देखने को मिला और शांतिपूर्ण ढंग से हुआ सम्पन्न।
प्रतापगढ़ से ब्यूरो चीफ अंकुश यादव की रिपोर्ट