Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेश15 अगस्त पर हिजबुल,जैश ने रची आतंकी हमले की साजिश

15 अगस्त पर हिजबुल,जैश ने रची आतंकी हमले की साजिश

15 अगस्त पर हिजबुल,जैश ने रची आतंकी हमले की साजिश

Hizbul, Jaish conspired for terrorist attack on August 15,Hizbul Mujahideen,Lucknow uttar pradesh news,Burhan vani,Jaish-e-Mohammed,Jaish Commander

Lucknow

स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और जैश-ए-मोहम्मद यूपी में आतंकी हमले की साजिश रची थी। यूपी एटीएस की पूछताछ में संदिग्ध आतंकी अहमद रजा ने किया खुलासा हिजबुल- जैश कमांडर युवाओं को आतंकी बनाकर हमले की फिराक में था।

पूछताछ में अहमद रजा ने बताया कि आतंकी साथियों के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी घटना को अंजाम देने वाला था। एटीएस ,अहमद रजा के साथियों के तलाश में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तलाश के लिए जुट गई है । फिलहाल डीजीपी विजय कुमार से पूछा गया कि आतंकी संगठनों के निशाने पर कौन सी जगह है तब उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है गोपनीय सूचनाओं को अभी साझा नहीं किया जा सकता ।

आतंकी संगठनों के संपर्क में था फिरदौस

आपको बता दें कि वहीं पर दूसरी ओर एटीएस की गिरफ्त में आए कश्मीर के अनंतनाग निवासी हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी फिरदौस ने पूछताछ में बताया कि पाकिस्तानी कमांडरों के संपर्क में हिजबुल मुजाहिदीन व जैसे मोहम्मद हैं। उसका चाचा गुलाम अहमद डार मुजाहिदीन था । जो 1994 में सेना के साथ मुठभेड़ में मारा गया था ।

उसके मोबाइल से जाकिर मूसा का फोटो व अन्य जिहादी वीडियो मिले हैं। जिसमें आतंकवादियों की शहादत का गुणगान किया गया है। और उधर एटीएस की जांच में अहमद राजा जैसे मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकी वालिद के संपर्क में आने का भी खुलासा हुआ है। वालिद के अनुसार उसने ऑटोमेटिक पिस्टल भी खरीदी थी।

फिलहाल एटीएस ने पिस्टल को मुरादाबाद से बरामद कर लिया है । हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर बॉय बुरहान वानी वह जाकिर मूसा को आदर्श मानता था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments