pratapgarh-news-lets-agree-that-the-litigation-ends
आओ करें राजीबाजी जिसमें खत्म हो मुकदमेंबाजी-नीरज कुमार त्रिपाठी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
———————
प्रतापगढ़। न्याय चला निर्धन के द्वारा की संकल्पना को साकार करने के लिये उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय शंकर पाण्डेय के आदेश पर आगामी 10 जुलाई को प्रातः 10 बजे से जनपद न्यायालय प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
जनमानस को इसकी जानकारी देने के उद्देश्य से आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जिले की जनता को एक बार फिर यह मौका मिलने जा रहा है कि वह आपसी सुलह समझौता के आधार पर अपने लम्बित चले आ रहे मुकदमों का इस एक ही दिन में निपटारा करा सकते है, इसलिये मेरी अपील है कि ‘‘आओ करें राजीबाजी जिसमें खत्म हो मुकदमेंबाजी’’।
इसमें राष्ट्र, समाज और न्यायपालिका सभी का लाभ होगा। उन्होनें जिले के जागरूक नागरिक से आग्रह किया है कि वे इसे राष्ट्रीय अभियान मानते हुये लोगों को इस निःशुल्क न्याय प्रक्रिया के बारे में बताकर उन्हें आपसी सुलह समझौते के आधार पर अपने मुकदमों से निपटारें के लिये प्रेरित करें।
रामलाल सरोज की रिपोर्ट