pratapgarh-news-sapa-party-karyalay-par-hui-baithak
सपा पार्टी कार्यालय पर आकस्मिक बैठक सम्पन्न हुई
आज दिनांक 02/08/2021 दिन सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आकस्मिक बैठक सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम प्रतापगढ़ जनपद के सेना के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
तत्पश्चात् बैठक को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव जी ने कहा कि प्रतापगढ़ जनपद के पूरे भईया निवासी रितेश पाल पुत्र फूलचंद पाल की डियुटी के दौरान मनाली हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के दौरान पहाड़ टूटकर गिरने से सेना के जवान की मौत हो गई। जिसमें सरकार द्वारा परिवार को 50लाख रूपया, 1 सरकारी नौकरी, शहीद के नाम से एक सड़क बहुत ही सराहनीय है।
वही प्रतापगढ़ जिले के 1- 31/07/2021 को शहीद चन्द्रलोक तिवारी निवासी सराय नानकार की डियुटी के दौरान राजस्थान के जोधपुर में मृत्यु हो गयी।
2- 04/012021 को शहीद श्यामलाल यादव पुत्र स्व.श्रीनाथ यादव निवासी- ग्रा. पूरनपुर खजूर (सुखऊपुर) थाना- जेठवारा की डियुटी के दौरान असम चीन बार्डर पर मृत्यु हो गयी थी।
3- 27/06/2021 को शहीद अमित यादव पुत्र जयचंद्र यादव निवासी- ग्रा.कुशाहिल बाजार गोतनी, कुण्डा की डियुटी के दौरान असम में मृत्यु हो गयी थी।
सरकार द्वारा उनको भी उनकी कर्तव्य परायणता को देखते हुए शहीद का दर्जा देकर सम्मानित करने का काम करें तथा उनके शोक संतृप्त परिजनों को वह सभी सुविधाएं दें ,जो एक शहीद के परिवार को दिया जाता है। समाजवादी पार्टी यह मांग करती है कि अपनी ड्यूटी पर तैनात सभी सैनिकों की आकस्मिक मृत्यु पर उनको शहीद का दर्जा देने का कार्य करें।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा, पूर्व विधायक श्याद अली, पूर्व जिलाध्यक्ष भईया राम पटेल, जिला उपाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी, आशुतोष पाण्डेय, शान्ति सिंह, राजू यादव, प्रमोद पटेल, विजय पाल, राकेश सरोज, संतोष पटेल, प्रदीप सरोज सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
>>> रास्ते के विवाद में महिला को जमकर पीटा
अंकुश यादव की रिपोर्ट