Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउचक्कों ने डिग्गी से उड़ाई नकदी 

उचक्कों ने डिग्गी से उड़ाई नकदी 

pratapgarh-news/choron ne dikki se udai nakdi

उचक्कों ने डिग्गी से उड़ाई नकदी 

रानीगंज तहसील में बैनामा कराने आए अधेड़ की मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखें डेढ़ लाख रुपए नगदी उचक्कों ने उड़ा दिए जिसके बाद पीड़ित ने इसकी तहरीर रानीगंज थाने में दी है ।

सागर जिले के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज तहसील में ग्राम सराय रतऊ निवासी रामदुलार सरोज अपने रिश्तेदार विजय सरोज के बैनामे के लिए अपनी बाइक की डिक्की में डेढ़ लाख रुपये लेकर मदद के लिए आये थे ।

यह भी पढ़े >> नहीं रुक रहा भैस चोरी का सिलसिला 

>>>राधा कृष्णा की झांकी देख भावविभोर हुए दर्शक 

इसी दौरान वहां अपनी मोटरसाइकिल को तहसील परिसर  के अंदर ही खड़ी करके अपने रिश्तेदार को इधर-उधर ढूंढने लगे ,पहले से ही घात लगाकर बैठे चोरों ने रामदुलार को गाड़ी से हटते दे देख उस पर धावा बोल दिया और उसके डिग्गी में रखें डेढ़ लाख रुपए को गाड़ी का लॉक तोड़कर गाड़ी समेत लेकर चंपत हो गए।

इधर जब रामदुलार अपनी गाड़ी के पास वापस आया तो उसकी गाड़ी वहां उस पर नदारद थी जिसके बाद वह बदहवास सा हो गया वह इधर-उधर ढूंढने के बाद जब उसको अपनी मोटरसाइकिल नजर नहीं आई तो इस घटना की लिखित तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ रानीगंज थाने में जहां पर पुलिस घटना की जांच में जुट गई।

और उसे आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही वह उसके रुपए समेत गाड़ी को वापस ढूंढने में सफल होंगे।

रामलाल सरोज की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments