Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़थाली से गायब हुआ आलू व प्याज

थाली से गायब हुआ आलू व प्याज

pratapgarh-news /thali se gayab huwa aloo aur pyaj

सब्जियों के दाम आसमान छूने से किचन का बिगड़ा बजट

थाली से गायब हुआ आलू व प्याज

आसपुर देवसरा प्रतापगढ दयाल गंज

दिन पर दिन सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं सब्जियों के दाम महंगे होने से किचन का बजट बिगड़ गया है

लोगों की थाली से आलू और परवल की सब्जी गायब हो गई है पहले की अपेक्षा लोग एक पव्वा 1 किलो भर ही सब्जी खरीद कर काम चला रहे हैं सब्जियों के दाम महंगे होने के नाम पर दुकानदार भी ग्राहक की जेब ढीली कर रहे हैं इन दिनों सफेद आलू चालीस किलो के हिसाब से बिक रहा है जबकि लाल आलू चालीस से पचास रुपए किलो है।

वहीं चालीस रुपए बैगन तीस रुपए टमाटर साठ रुपए प्याज अस्सी रुपए किलो है इसी तरह पालक व करेला पचास रुपए अदरक साठ रुपए हरी मटर एक सौ पचास रुपए प्याज अस्सी रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है जबकि लहसुन लौकी गोभी भिंडी चालीस रुपए किलो है

दिन पर दिन सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं इन सब्जियों के दाम सप्ताह भर पहले पांच से दस रुपए प्रति किलो कम थे वही अब इससे अधिक महंगा हो गया है।

पट्टी के अमापुर दयाल गंज आसपुर देवसरा ढकवा सैफाबाद रामगंज आदि बाजारों में लोग कम सब्जी खरीद कर काम चला रहे हैं

 

सूरज वर्मा पत्रकार आसपुर देवसरा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments