Tuesday, February 11, 2025
Homeअन्यसड़कों पर मिले सैकड़ों शव,करीबी क्षेत्रों से सेना पीछे हटी

सड़कों पर मिले सैकड़ों शव,करीबी क्षेत्रों से सेना पीछे हटी

करीबी क्षेत्रों से सेना पीछे हटी, सड़कों पर मिले सैकड़ों शव

Hundreds of dead bodies found on the roads, army retreated from close areas

रूस और यूक्रेन के युद्ध के 40 वें दिन जैसे-जैसे रूस की सेना पीछे हट रहे हैं वैसे वैसे सड़कों पर लाशों की संख्या भी मिलती जा रहे हैं ।
आपको बता दें कि कि कीव के करीबी क्षेत्रों से सेना पीछे हटी तो सड़कों पर मिले सैकड़ो शव, फिलहाल अब तक बुका में 410 युक्रेनियों की लाश मिल चुकी है। लाश को देखने पर दिखा की नागरिकों के हाथ बांधकर सिर में मारी गई थी गोली।

ukrein news
ऐसा वीभत्स मंजर वहां पर देखने को मिल रहा है ,ऐसी कई घटनाएं भी दिल दहलाने वाली सामने दिखी है कि जिसे देखकर इंसान के रोंगटे खड़े हो जाएंगे ।

आपको बता दें कि 4 मार्च से जारी इस जंग में 40 वें दिन बुका की ऐसी तस्वीर भी देखी है जिसमें नागरिको के हाथ बांधकर सिर में गोली मारी गई थी,और नागरिकों के हाथ को बांध कर बाकायदा सिर में गोली मारकर इमारतों के पीछे फेंके गए थे, और ज्यादातर कुछ लाशों के हाथ भी खुले हुए थे। कीव के सरकारी अभियोजक इरीना वेनेदिकोत्वा ने बताया कि अब तक 410 नागरिकों के लाश मिल चुके हैं।

फिलहाल अभी इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है।
यूक्रेन विदेश मंत्री डिमित्री कुलेबा ने इसे नरसंहार बताते हुए उसकी तुलना आतंकी संगठनों से की है। उन्होंने रूसी सेना को आईएस से भी बुरा बताते हुए कहा कि बुका छोड़ते वक्त रूसी सैनिक गुस्से में बेवजह आम लोगों की हत्या कर रहे थे। संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार एजेंसी के आधार पर यूक्रेन में 1417 नागरिक मारे गए तथा वहीं पर 2019 के घायल होने की सूचना है जिसमें मैरियोपूल और इरपिन शहर के लोग शामिल नहीं हैं ।

फिलहाल रूस के चौतरफा युद्ध शुरू होने के बाद से कुल लगभग 3500 नागरिकों के मारे जाने की खबर हुई है अभी और शहरों को जोड़कर देखा जाए तो नागरिकों के मारे जाने की संख्या बहुत बढ़ी है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments