पति नामर्द था इसलिए कि देवर की हत्या
हरियाणा में एक सनसनीखेज खबर खुलकर सामने आई जिसमें एक औरत ने कुबूल किया कि उसने अपने देवर की हत्या कर दी क्योंकि उसका पति नामर्द था, और देवर उसके अवैध संबंधों को कई बार जान गया था | उस दिन भी भाभी को संबंध बनाते वक्त देख लिया था जिसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर भाभी ने देवर को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी इस हत्या को बकरीद के दिन अंजाम दिया गया |
Husband was impotent because brother-in-law was killed,hariyana news,karnal news,shekhpura karnal news,karnal hariyana shekhpura news,tamanna news
बुरी तरह चाकुओ से गोदा गया था शव को
शव को ना पहचान सके इसलिए उसके चेहरे पर बुरी तरह से चाकू से वार किया गया था, करनाल हरियाणा हरियाणा में एक ऐसी घटना उभर कर सामने आई कि देखा जाता है कि देवर और भाभी का रिश्ता एक मां और बेटे का होता है लेकिन कहीं अगर भाभी के काले कारनामे देवर के आंखों के सामने हो जाते हैं, तो वही भाभी देवर के खून की प्यासी हो जाती है | दरअसल पूरा मामला हरियाणा के करनाल से है, करनाल के शेखपुरा गांव में कुछ दिन पहले लोगों को एक लाश तालाब में मिलती है वह लाश किसी और की नहीं बल्कि 18 साल के युवक आजम खान का था | शव के ऊपर बुरी तरह से चाकू से वॉर किया गया था तथा आंखों पर बुरी तरह से वार किया गया था, जिससे उसकी पहचान ना हो सके, फिलहाल इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी|
आजम खान का बकरीद के दिन रहस्यमई ढंग से गायब होना यह एक ब्लाइंड मर्डर था, पुलिस भी इस गुत्थी को सुलझाने के लिए तथा इस घटना की तह तक जाने के लिए कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए जुटी हुई थी| पुलिस युवक के परिजनों से पूछताछ कर ही रही थी कि शक की सुई आजम खान के पड़ोसी रोहित पर घूमती हुई मिलती हैं | जब पुलिस रोहित से कड़ाई से पूछताछ करती है तो सच सामने निकल कर आता है | दरअसल रोहित तथा आजम खान की भाभी तमन्ना का लंबे समय से अवैध संबंध चल रहा था | दोनों का बराबर अवैध संबंध बनता था, आजम खान इस बात को जानता था वह अपनी भाभी को कई बार समझाने की कोशिश भी की थी लेकिन भाभी इस पर ध्यान नहीं दें रही थी |
शादी के बाद से ही तमन्ना और रोहित का बन रहा था सम्बन्ध
दरअसल आजम खान का भाई गफ्फार की शादी तमन्ना के साथ लगभग 6 साल पहले करनाल जिले के शेखपुरा गांव में हुई थी शादी के बाद से ही तमन्ना और रोहित का अवैध संबंध चलने लगा था| क्योंकि रोहित आजम के घर आता जाता था तभी से रोहित और तमन्ना की आंखें चार हुई, और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए, पुलिस के मुताबिक दोनों मिलकर एक बार गफ्फार को मारने की भी साजिश कर रहे थे| जिसमें रोहित तमन्ना को लाकर जहर देता है कि तुम खाने में मिलाकर जहर को अपने पति गफ्फार को दे दो जिससे वह मर जाए, और हमारे लोगों के बीच का कांटा साफ हो जाए लेकिन ऐसा नहीं हो पाया|
बकरीद के दिन ही की गई थी आजम की हत्या
बकरीद के कुछ दिन पहले तमन्ना के घर पर कोई नहीं था तो तमन्ना आशिक रोहित को अपने घर पर बुलाती है, और दोनों के बीच अवैध संबंध बन ही रहे थे कि तभी आजम खान अपने घर आता है, और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लेता है | आजम खान को देखते ही रोहित अपने हाथ की नस काटकर उसको इमोशनली बात को टालना चाहता था इसलिए आजम खान इस बात को किसी से नहीं बताया, लेकिन उसी दिन से ही तमन्ना और रोहित दोनों मिलकर आजम खान की हत्या की साजिश रचने लगते हैं |
रोहित बकरीद पर उसे बाहर बुलाता है और चाकू से गोदकर उसकी बुरी तरह हत्या कर देता है , हत्या करने के बाद भी रोहित उसके शरीर पर तथा उसकी आंख और चेहरे पर चाकू से ज्यादा वार करता है| जिससे कि उसकी पहचान ना हो सके, आजम खान की हत्या करके उसको पास के तालाब में फेंक देते हैं | आजम खान के घर वाले इस बात की तहरीर पुलिस को देते हैं| पुलिस इस मामले की जांच में जुट जाती है जब इस मामले की जानकारी की कड़ियां रोहित से जुड़ी तो पुलिस ने रोहित से कड़ाई से पूछताछ की तब एक सनसनीखेज बात निकल कर सामने आई की तमन्ना के मुताबिक उसका पति गफ्फार नामर्द है|
इसीलिए वह रोहित से अवैध संबंध बनाती रही चौंकाने वाली बात तमन्ना ने बताया कि उसके पास जो एक बच्चा है वह भी रोहित का है | फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है अब देखना यह होगा कि आखिर इस मामले में न्यायालय क्या सजा देता है या तो देखने वाली बात होगी |