pratapgarh-news-husband-wife-dies-in-suspicious-condition
संदिग्ध दशा में पति पत्नी की मौत
ससुराल में बीमारी के चलते पहले पत्नी उसके 8 घंटे बाद पति की भी मौत
कोहड़ौर/प्रतापगढ़
परिवार में बेटे की शादी सम्पन्न होने की खुशी के बीच सांस की बीमारी के चलते अचानक बेटी दामाद की मौत ने माहौल को कोहराम में बदल दिया।पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वशाषी मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम पूरेसेवकी में 26 जून को अशर्फीलाल चौहान के बेटे संदीप उर्फ मुन्ना की शादी सम्पन्न हुई थी।अशर्फीलाल की कुछ वर्ष पहले ट्रेन से कटकर मौत हो चुकी है।चाचा जवाहरलाल परिवार की देखभाल करते हैं।उसी शादी में अशर्फीलाल की बेटी पुष्पा 28 वर्ष व दामाद सोनू चौहान 30 वर्ष निवासी लीलापुर आये थे।बेटी बीमार चल रही थी।उधर शादी की खुशी थी।
लेकिन बेटी की बीमारी के इलाज में भी अशर्फीलाल का परिवार परेशान था।दामाद भी पत्नी की बीमारी से परेशान व खुद अस्वस्थ हो गया था।बृहस्पतिवार की रात बेटी की तबियत ज्यादा खराब हुई। परिजन डॉक्टरी इलाज के बजाय ओझाई-सोखाई कराने के चक्कर में पड़ गए।परिणाम रहा कि शुक्रवार की भोर में बेटी पुष्पा की मौत हो गई।परिजनों में कोहराम मच गया।सुबह दामाद सोनू की भी तबियत गंभीर हो गई।परिवार के लोग उन्हें 10 बजे जिले के एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए ले गए।
जहां जांच के बाद डाक्टर ने सोनू को भी मृत घोषित कर दिया।सूचना पर दामाद सोनू की मां पूरेसेवकी गांव पहुंची।पुष्पा के भाई और परिजनों से सोनू की मां से कहा सुनी हो गई कि बेटे को जहर देकर मार दिया है।इस पर मृतका पुष्पा के भी परिजन कहने लगे कि मेरी बेटी भी मरी है।किसी ने किसी को जहर देकर नहीं मारा है।मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है।गाँव में चर्चा है कि बीमारी के इलाज से परेशान पति पत्नी ने कोई विषैला पदार्थ खा लिया था।फिर भी एतिहात के तौर पर पुलिस ने पुष्पा के भाई और सोनू की मां दोनो को थाने ले जाकर मामले की जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सही स्थिति पोस्टमार्टम से ही स्पष्ट होगी।सोनू के दो बच्चे हैं।अब उनकी परिवरिश का संकट आ खड़ा हुआ है।
यह भी देखे >> कोरोना का भय और पैसे का लालच देकर करा रहे धर्म परिवर्तन