Wednesday, February 12, 2025
Homeभारतमुस्लिम पीएम बना तो 50 फीसदी हिंदू कर लेंगे धर्म परिवर्तन

मुस्लिम पीएम बना तो 50 फीसदी हिंदू कर लेंगे धर्म परिवर्तन

If Muslim becomes PM 50% of Hindus will convert

देश में मुस्लिम पीएम बना तो 50 फीसदी हिंदू कर लेंगे धर्म परिवर्तन – नरसिंघानन्द

नरसिंहानंद के बिगड़े बोल उन्होंने कहा कि अगर भारत में मुस्लिम प्रधानमंत्री बना तो देश के 50 प्रतिशत हिंदू धर्म परिवर्तन कर लेंगे ।आपको बता दें कि विवादित बयानों में रहने वाले अपने अनर्गल बयानों को लेकर हर समय सुर्खियों में रहने वाले कुख्यात डासना देवी मंदिर के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद ने रविवार को यह कह कर देश में आग फैला दी कि यदि देश का प्रधानमंत्री कोई मुसलमान बनता है तो 20 सालों में 50 फ़ीसदी हिंदू धर्म परिवर्तन कर लेंगे । सातवीं बार विश्व विजेता बनी ऑस्ट्रेलियाई टीम

हिंदू महा पंचायत बुराड़ी मैदान में हुई इसका आयोजन उसे समूह में किया था ।जिसने उत्तराखंड के हरिद्वार और दिल्ली के जंतर मंतर पर विवादास्पद कार्यक्रम किए थे जिसमें मुस्लिम विरोधी नारेबाजी हुई थी।

आपको बता दें कि दिल्ली प्रशासन की इजाजत के बिना हुई हिंदू महा पंचायत में उन्होंने हिंदुओं से अपने अस्तित्व के लिए लड़ने को हथियार उठाने का आह्वान किया ।जिसमें कई हिंदू संगठनों के नेताओं ने भी प्रतिभाग किया फिलहाल अभी नरसिहानंद मौजूदा समय में हरिद्वार मैं एक भड़काऊ भाषण के मामले में जमानत पर चल रहे हैं उनका।

If Muslim becomes PM, 50% of Hindus will convert

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह महापंचायत में कह रहे हैं कि एक मुस्लिम के प्रधानमंत्री बनने पर अगले 20 सालों में देश में 50 पीस भी हिंदू इस्लाम धर्म अपना लेंगे तथा 40 फ़ीसदी मार दिए जाएंगे तथा शेष बचे 10 फ़ीसदी हिंदू शरणार्थी शिविरों में होंगे या फिर दूसरे देशों में पलायन कर जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अगर हिंदू हो तो अपनी आत्मरक्षा के लिए आपको मर्द बनकर हथियार उठाना होगा और डटकर मुकाबला करना होगा और कुछ पत्रकारों के साथ उनका दुर्व्यवहार की भी खबर है जिसमें बताया गया है।

कि कुछ पत्रकारों ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि महापंचायत में हिंदू भीड़ ने दो युवा मुस्लिम पत्रकारों से मारपीट की और उन्हें हिरासत में भी ले लिया गया हालांकि डीसीपी नॉर्थ वेस्ट उस रंग नानी ने कहा कि किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments