ज्योति मौर्य केस में प्रेमी मनीष दुबे पर गिरी गाज
In the Jyoti Maurya case, lover Manish Dubey got angry,manish jyoti news,jyoti maurya news,jyoti mansh love story,manish jyoti k kahani,jyoti manish letest news,breaking news,hindi news
ज्योति मौर्य केस में कथित प्रेमी होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर गिरी गाज,किया गया निलंबित
लखनऊ।देशभर में चर्चित हुए पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या प्रकरण में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर प्रशासन की गाज गिरी है।ज्योति मौर्या के तथाकथित प्रेमी होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को निलंबित कर दिया गया है।इस संबंध में डीजी होमगार्ड बीके मौर्या ने अपनी संस्तुतियों के साथ रिपोर्ट मंगलवार शाम को भेज दी थी।जांच रिपोर्ट में डीजी होमगार्ड ने कमांडेंट मनीष को निलंबित करने के साथ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की सिफारिश की थी।
जांच में सामने आया है कि मनीष दुबे ने अपने कृत्यों से विभाग की छवि भी धूमिल करने के साथ संपर्क में आईं महिलाओं का शोषण किया।साल 2021 में मनीष ने लखनऊ की एक युवती से अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की थी।कुछ दिन बाद ही मनीष ने युवती से 80 लाख रुपये दहेज में लाने के लिए प्रताड़ित करने लगा था। मनीष की पत्नी ने डीआईजी को दिए अपने बयान में इसकी पुष्टि की है।
अमरोहा में तैनाती के दौरान मनीष पर एक महिला होमगार्ड के यौन शोषण का आरोप है। डीआईजी के सामने महिला होमगार्ड ने इसकी पुष्टि करते हुए बयान दिया कि उसके विरोध पर मनीष ने उसे नौकरी से निकलवा दिया था। बाद में डीजी होमगार्ड से शिकायत पर वह बहाल हुई थी।
पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या प्रकरण की जांच कर रहे डीआईजी संतोष कुमार को ज्योति के पति आलोक मौर्या ने कुछ कॉल रिकॉर्डिंग दी थी,जिसमें एक रिकॉर्डिंग में मनीष और ज्योति ,अलोक मौर्य ज्योति के पति को रस्ते से हटा देने तथा बीच बीच में ठिकाने लगाने या फिर अलोक की कहानी को ख़तम करने की बात मनीष और ज्योति आपस में बात करते पाए गए है जब इस रिकार्डिंग की बात की पूछताछ कीजै तो उन लोगो ने बड़ी सफाई से बात करते हुए बताया की हम लोग तलाक की बात कर रहे थे की तलाक लेकर रास्ते से हटा दिया जायेगा |
हालांकि डीआईजी ने इस बातचीत को बेहद गंभीर प्रकरण मानते हुए पुलिस से जांच कराने की संस्तुति की है। इसका मुकदमा दर्ज होने पर ज्योति और मनीष के मोबाइल फोन, सीडीआर इत्यादि की गहनता से पड़ताल की जाएगी।
जांच के दौरान पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या ने खुद पेश होने के बजाय अपना बयान लिखकर भेजा था।ज्योति ने अपने बयान में खुद को निर्दोष करार दिया है। ज्योति ने लिखा कि उनका अपने पति से विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में है और वह अदालत के समक्ष अपनी बात रखेंगी।
बताते चलें कि प्रयागराज के रहने वाले सफाईकर्मी पति आलोक मौर्या से रिश्तों में खटास आने के बाद पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या सुर्खियों में हैं।आलोक ने होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी ज्योति का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर है। आलोक पंचायतीराज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं।शादी के बाद ज्योति का पीसीएस में चयन हुआ था। आलोक ने अपनी शिकायत में कमांडेंट मनीष दुबे पर तमाम गंभीर आरोप लगाए।
यह भी पढ़े >>> पाकिस्तान की सीमा हैदर ने भारत में मचा दिया है ग़दर