जिन के समय में बिजली नहीं आती थी, वह अब क्या खाक देंगे : योगी
गाजियाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन के समय में बिजली भी नहीं आती थी वह क्या खाक सप्लाई देंगे ऐसी पार्टी लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है। 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का दावा करने वाले के समय में पूरे प्रदेश भर में बिजली ही नहीं आती थी। साहिबाबाद के कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज और गाजियाबाद के नेहरू नगर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में हुए प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि सपा के कैराना से पलायन करवाने वालों को टिकट दिया जबकि भाजपा ने राष्ट्र वादियों को।
योगी ने कहा जब पुरानी पेंशन रोकी गई तो उनके अब्बा जान सीएम थे उस समय वह 4 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे उसके बाद 5 वर्ष तक उनके बेटे मुख्यमंत्री रहे लेकिन उस समय सरकारी कर्मचारियों की पेंशन अकाउंट तक भी नहीं थे जब भाजपा की सरकार आई तो नई पेंशन स्कीम का लाभ दिया गया उसके बाद कई कर्मचारियों के खाते खुलवाए भी गए यही नहीं करो ना काल में सरकारी कर्मचारियों के वेतन में कोई भी कटौती नहीं की गई है।
In whose time there was no electricity, what will they do now?
सीएम ने कहा भाजपा के राष्ट्रवाद और सुरक्षा के मॉडल पर काम किया गया है प्रदेश में भय का माहौल खत्म कर दिया गया है बेटियां घर से बाहर निकलने में अब बिल्कुल भी नहीं डरती। माफिया जमीनों पर कब्जा करते थे पिछली सरकार में कांवड़ यात्रा रोकने के साथ धार्मिक त्योहारों को मनाने से रोका जाता था। लेकिन भाजपा सरकार ने कांवड़ यात्रा को सुरक्षा देने के साथ फूल भी बरसाए आज माफिया अपराधियों की हिम्मत नहीं होती है कि वह लोगों की जमीन पर कब्जा करें अगर कोई कब्जा भी करता है तो बुलडोजर चलेगा।
योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि पहले गरीबों का राशन बांग्लादेशियों को मिलता था अब गरीबों को 500000 का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है और जिस में हमारे प्रदेश की जनता बहुत ही संतुष्ट है और अब की बार भी यूपी में बीजेपी की ही सरकार बनेगी।