porv-diggaj-cricketer-kapildev-ko-pada-dil-ka-daura
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा
अपने देश के लिए पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप लाने वाले दिग्गज ऑलराउंडरों में कपिल देव 61 को बृहस्पतिवार की रात को दिल का दौरा पड़ गया जहां आनन-फानन में उनको दिल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया आधी रात को ही उनकी एनजीओ प्लास्टि कर दी गई फिलहाल अभी वह हो आईसीयू में ही हैं लेकिन डॉक्टरों ने उनकी हालत को सामान्य बताया है
यह भी पढ़े >>>चाकू की नोक पर पंडाल से लूटी नकदी
>>>>गार्ड ने सिपाही को पीटा बवाल
फिलहाल डॉक्टरों के अनुसार अभी कपिल देव को लगभग 2 दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है दिल के दर्द की कि जैसे ही जानकारी पूरे भारत और क्रिकेट दुनिया में हुई सभी उनके बहुत ही जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लगे आपको बता दें कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडरों में कपिल देव को आधी रात को ही दिल का दौरा पड़ गया और तुरंत ही उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया
आधी रात में ही उनकी एनजीओ प्लास्टिक की गई अभी जानकारी के अनुसार उनकी हालत सामान्य है 1983 में अपने देश के लिए पहला विश्व कप दिलाने वाले भारतीय क्रिकेट के कप्तान कपिल देव को दिल का दौरा पड़ने की खबर होते ही पूरा क्रिकेट जगत और भारतवासी पूरी तरह से हिल गए सौरव गांगुली सचिन तेंदुलकर विराट कोहली तमाम क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी सभी उनके बहुत ही जल्द स्वस्थ होने के लिए कामनाएं करने लगे
बताया जाता है कि दिल्ली के सुंदर नगर इलाके में रहने वाले कपिल देव को बृहस्पतिवार की रात दिल में दर्द होने पर ओखला स्थित फोर्टिस अस्पताल की इमरजेंसी मिलाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत देखते ही उनको कोरोन एनजीओ प्लास्टी करने का फैसला लिया इसके बाद डॉ अतुल ठाकुर की अगुवाई में उनका ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया है फिलहाल अभी वह मेडिकल टीम की निगरानी में ही हैं और अस्पताल की टीम का कहना है कि उन्हें जल्द ही छुट्टी दी जा सकती है
उनके अस्पताल भर्ती होने पर संपूर्ण क्रिकेट जगत ने उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की अस्पताल में दाखिल होने का पता लगते हैं उनके पुराने साथी और वर्तमान के क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर विराट कोहली वीरेंद्र सहवाग शिखर धवन सुरेश रैना इरफान पठान युवराज सिंह मदनलाल कीर्ति आजाद साइना नेहवाल बॉक्सर विजेंदर सिंह हार्दिक पांड्या और तमाम विदेशी खिलाड़ी भी उनकी बहुत जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की उनकी पत्नी रोमी से बात होने पर उन्होंने बताया कि अभी वह फिलहाल अच्छा महसूस कर रहे हैं
ब्यूरो रिपोर्ट दिल्ली