Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनए सिरे से तय होगी पंचायत चुनाव में आरक्षण की प्रक्रिया

नए सिरे से तय होगी पंचायत चुनाव में आरक्षण की प्रक्रिया

panchayat chunavनए सिरे से तय होगी पंचायत चुनाव में आरक्षण की प्रक्रिया

जंहा एक तरफ बेसब्री से पंचायत चुनाव में ताल ठोक रहे प्रत्याशी आरक्षण चार्ट का इंतजार कर रहे है , वही उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पंचायत चुनाव में आरक्षण की प्रक्रिया में नए सिरे से पूरी की जाएगी।

सहारनपुर में सहकारी बैंक की एजीएम में भाग लेने पहुंचे मंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायतों के चुनाव करा लिए जाएंगे। इसके लिए फरवरी में ही आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक पूरे होंगे। जबकि आरक्षण चक्रानुपात में ही जारी किया जाएगा।

वोटर बनने के लिए एक और मौका

पंचायत की मतदाता सूची में नाम दर्ज होने से छूट गया है या संशोधन कराना है तो अब आपको अपनी तहसील जाना होगा। तहसीलों में इसके लिए एक पटल बनाया जा रहा है। साथ ही आवेदन जमा करने के बाद ग्रामीण को पावती भी मिलेगी। पंचायत की वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने से अभी भी कई ग्रामीण चूक गए हैं। इनमें बड़ी संख्या में युवा मतदाता हैं। ऐसे ग्रामीणों को अब अगर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराना है , कटाना है या कोई संशोधन कराना है तो उन्हें अपनी संबंधित तहसील जाना होगा।

उपजिला निर्वाचन अतहसील में ऐसे लोगों के आवेदन लेने के लिए डेस्क बनाई गई है। यहां पर सहायक रजिस्ट्रार कानूनगो के पास निश्चित प्रारूप पर आवेदन करना होगा। अधिसूचना जारी होने तक आवेदन लिए जाएंगे।

मनोज यादव संवाददाता

यह भी पढ़े >> लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments