स्कूल जाने की डर से मासूमों ने छोड़ा घर
Innocents left home for fear of going to school,uttar pradesh news,uttar pradesh news hindi,breaking news,hindi news,hindi samachar
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की दो मासूम बच्चियां स्कूल ना जाने के डर से अपने घर से लगभग 100 किलोमीटर दूर भाग गई। पुलिस के मुताबिक जब पुलिस वालों ने बच्चियों से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं है ।
आपको बता दें कि जिस उम्र में बच्चे डर की वजह से घर के बगल में नहीं जा पाते कन्नौज की दो बच्चियों ने इस समय घर से 100 किलोमीटर दूर भाग गई सुचना पर पुलिस ने जब इन दोनों को लावारिस हालत में देखा तो बच्चियों से पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके मां-बाप अब इस दुनिया में नहीं है, जिसकी वजह से उनके चाचा उनको खाना पीना नहीं देते हैं,और और लोगों को मारते पीटते थे, जिसके कारण से वह लोग घर छोड़ कर आ गए ।
आपको बता दे कि कन्नौज जिले के गुरसहायगंज की दो मासूम बच्चियां जिसमें 5 साल खुशी और रश्मि 3 साल अपनी मां प्रीति के साथ रहती है,
आपको बता दें कि जबकि इन बच्चियों की मां प्रीति का पति छुट्टन सिंह प्राइवेट बस चलाता है और वह अपनी बच्चियों को खाने पीने तथा पढ़ाने लिखाने का विशेष ध्यान रखता है। यह लोग शनिवार को स्कूल जाने के बहाने निकली तथा यह कुकुर शाहगंज से रेल गाड़ी पर बैठ कर सीधा कानपुर पहुंच गई। जबकि मामला यह है कि बच्चियों के माता-पिता दोनों जीवित है,तथा यह लोग केवल स्कूल नहीं जाना चाहते थे, जिसकी वजह से दोनों घर छोड़कर स्टेशन पर पहुंची और कानपुर चली गई। कानपुर पहुंचने पर पुलिस ने इन बच्चियों को देखा तो तो इनसे पूछताछ करना शुरू कर दिया पूछताछ में बच्चियों ने सारी कहानी बताया ।
यह लोग कानपुर रावतपुर स्टेशन पर जब रेलगाड़ी से उतरी तो इन लोगों दिमाग काम नहीं कर रहा था, यह लोग राहगीरों से पूछ रहे थे कि मुझे अपने नानी के घर जाना है मेरे मम्मी पापा खत्म हो गए हैं, इन लोगों ने सब को यह बताया था कि मेरे पापा 3 साल पहले तथा मेरी मम्मी की मौत 1 साल पहले हो गई थी इसी बीच किसी आदमी ने मोबाइल द्वारा पुलिस को सूचना दे दी जहां पर मौके पर पहुंची महिला सिपाही कुसुम भदोरिया ने दोनों बच्चों को अपने साथ लेकर पुलिस चौकी गई ।इसके बाद इन लोगों का पता पूछ कर इनके थाना क्षेत्र गुरसहायगंज पुलिस को इसकी सूचना दी इसके बाद वहां से पता लगा कि इन बच्चियों के माता-पिता जिंदा है और पढ़ाई के डर से घर छोड़कर भाग गई थी ।और भटक कर कानपुर पहुंच गई थी जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़े >>> कुएं में डूबने से पिता पुत्र समेत तीन की दर्दनाक मौत
>>> दिल्ली में चाकुओं से गोदकर युवक की निर्मम हत्या
>>> देखिए किस प्रकार से मुंबई में डॉक्टरों ने मजदूर की सीने से लोहे की छड़ को निकाला और उसे जिंदगी दी