क्या 5 जी से विमानों को खतरा
Is 5G a threat to planes?,5 g news india, delhi news,hindi news,5g se khatra
भारत में भारत में शुरू हो गई 5जी की सेवा देश के प्रधानमंत्री करेंगे इसका शुभारंभ
वोडाफोन जिओ तथा एयरटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने देंगी सेवा का डेमो दिल्ली आप बता दें कि पूरे विश्व में आज तेज रफ्तार इंटरनेट युग ने अपना जाल बिछा दिया है इसी कड़ी में आज भारत में तेज इंटरनेट का नया युग यानी 5G का शुभारंभ होने जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेश 2020 के उद्घाटन के अवसर पर औपचारिक रूप से इस 5जी इंटरनेट का शुभारंभ आज करेंगे |
आपको बता दे की भारत देश की तीन सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियां जैसे जिओ एयरटेल और वोडाफोन एक-एक करके उदाहरण के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने 5जी इंटरनेट को प्रदर्शित करेंगे आपको बता देंगे रिलायंस जिओ मुंबई के एक स्कूल टीचर को महाराष्ट्र गुजरात और उड़ीसा के छात्रों से इस 5G नेटवर्क के जरिए कनेक्ट करेगी इसमें शिक्षक आग मेंटेड रियल्टी के इस्तेमाल से मिलो दूर बैठे छात्रों को ऑनलाइन पढ़ा कर दिखाएंगे अब इसके मूल्यों पर फिलहाल निर्धारित राशि आपको बताएंगे आपको बता दें कि 5 जी के आगे 4जी की स्पीड बहुत ही कम दिखेगी जिसके कारण से लोग 5G स्मार्टफोन के लिए ज्यादा बेताब दिख रहे हैं क्योंकि 4G के जो भी स्मार्टफोन है उसमें 5G का सिम कार्य नहीं करेगा जिस कारण से लोग 5G फोन तेजी से खरीद रहे हैं और बहुत ही बेताबी से 5G इंटरनेट का इंतजार भी कर रहे हैं इसलिए उनकी इंतजार की घड़ियां आज समाप्त होने वाले हैं |
आपको बता दें कि एयर तेल के डेमो में उत्तर प्रदेश की छात्रा वर्चुअल रियलिटी और आग मेंटेड रियलिटी की मदद से सौरमंडल को समझेगी और इसका अनुभव मोदी के साथ बाटेंगे 5G से खेती सीवर की निगरानी भी होगी प्रधानमंत्री मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेसमें 5G से जुड़ी दूसरी तकनीकों का भी जायजा लेंगे वह 5G आधारित ढूंढ के जरिए खेती की तकनीकी सेहत से जुड़ी तकनीकी एवं निगरानी प्रणाली और साइबर सिक्योरिटी के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता के जरिए बनाए गए खास प्लेटफार्म को ही देखेंगे और उधर वोडाफोन अपने टेस्ट के दौरान कामगारों की सुरक्षा से जुड़ा एक प्रश्न आएगा इसमें दिल्ली मेट्रो की एक निर्माणाधीन की एक जुड़वा सुरंग आज मिंटेड और वर्चुअल रियलिटी के जरिए मनाई जाएगी इसके जरिए किसी भी संभावित खतरे को पहले ही रोक लिया जाएगा इससे आज के छात्रों को भी शिक्षा ग्रहण करने के लिए तेजी से लाभ मिलेगा क्योंकि आज स्मार्टफोन का युग है |
इसलिए आज के छात्र स्मार्टफोन के जरिए स्मार्टफोन के जरिए ज्यादा पढ़ना पसंद करते हैं क्योंकि घर में बैठकर वह स्मार्टफोन के जरिए शिक्षा ग्रहण करेंगे जिसकी वजह से 5 जी की स्पीड की वजह से उनके पढ़ने लिखने में भी कोई समस्या नहीं आएगी |सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या आईजी के नेटवर्क से आम इंसान के सेहत पर कोई प्रभाव पड़ेगा तो ऐसा नहीं है यह डब्ल्यूएचओ के मुताबिक इसी में इस्तेमाल होने वाली फ्रीक्वेंसी सीमित रिसर्च है इलेक्ट्रोमैग्नेटिक शोध अभी बाकी है फिलहाल अभी इसका सामान्य तौर पर इंसानों के सेहत पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा 5G क्या होता है| आपको हम बताएंगे कि 5G क्या है यह एक प्रकार का नेटवर्क जनरेशन है जोकि इंटरनेट नेटवर्क का पांचवा जनरेशन है जिसमें इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम यानी रेडियो तरंगों का इस्तेमाल होता है यह मोबाइल नेटवर्क की नई टेक्नोलॉजी है जिसकी वजह से पिछले सभी जनरेसन की तुलना में यह काफी तेज है |
ब्यूरो रिपोर्ट दिल्ली