Sunday, December 1, 2024
HomeभारतJashpur Chattisgarh news | जुलूस में जा रहे लोगों को कार ने...

Jashpur Chattisgarh news | जुलूस में जा रहे लोगों को कार ने रौंदा | news india 80

छत्तीसगढ़ के जशपुर में बड़ा हादसा जुलूस में जा रहे लोगों को कार ने रौंदा। चार की दर्दनाक मौत

Jashpur Chattisgarh news | जुलूस में जा रहे लोगों को कार ने रौंदा | news india 80

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान धार्मिक जुलूस में एक महिंद्रा क्वांटो घुस गया अचानक से घुसे कार ने कई जिंदगीया छीन ली। जिसकी चपेट में आने से पत्थलगांव के रहने वाले गौरव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिए। फिलहाल प्रशासन ने अभी तक एक ही मौत की पुष्टि की है। और दर्जनों से ज्यादा लोगों की गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है, और मामले के जांच के निर्देश दिए हैं ।
इस घटना में मृतकों के परिजनों को 50- 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की गई है ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार को दोपहर में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए भारी-भरकम जुलूस निकाला गया था , इसी दौरान उड़ीसा की ओर से आ रहा तेज रफ्तार वाहन जुलूस के बीच घुस गया और लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गया लोगों ने लगभग 5 किलोमीटर तक कार को दौड़ाया तब जाकर कार को पकड़ा और ड्राइवर की जमकर पिटाई की तथा कार को आग के हवाले कर दिया ।

jashpur accident news copy

वाहन में सवार बबलू विश्वकर्मा निवासी ग्राम बैढ़ना जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश और शिशुपाल साहू निवासी ग्राम बरगांव जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश को पकड़कर जमकर पीटा और गाड़ी को आग के हवाले कर दिया ।गनीमत रही कि मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया नहीं तो गुस्साई भीड़ उन दोनों की जान ले लेती। और लोगों ने पत्थलगांव थाने पहुंचकर थाने का घेराव कर लिया और जमकर बवाल काटा,तथा कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया ।आक्रोशित लोगों की भीड़ की देखते हुए डीएम रितेश अग्रवाल ने हादसे के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया। और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी संतलाल आयाम को लाइन हाजिर और एएसआई के के साहू को निलंबित कर दिया ।

आपको बता दें कि गाजा तस्कर उड़ीसा के संबलपुर से गांजा लेकर सुंदरगढ़ के रास्ते लवाकेरा बॉर्डर से जसपुर जिले में घुसे और यहां से 67 किलोमीटर दूर पत्थलगांव पहुंचे लेकिन इनके ऊपर पुलिस की नजर क्यों नहीं पड़ी पुलिस अपनी चूक पर पर्दा डालने और दुर्गा पूजा की ड्यूटी में व्यस्त होता बता रही है ।

आपको बता दें कि सिंगरौली मध्य प्रदेश के गांजा तस्कर लवाकेरा से पत्थलगांव बागबाहर और लुडेग के रास्ते गए थे ।बाग बहार में भी पुलिस थाना है, और लुडेक के बाद हाईवे मिलता है। जहां से पत्थलगांव पहुंचा जा सकता है तस्कर भी फरसाबहार बाग बहार और पत्थलगांव दो थानों को पार कर पत्थल गांव पहुंचे थे इसमें पुलिस की भी भूमिका संदिग्ध दिख रही है।

यह भी पढ़े >> आतंकवाद पर रोक लगाने को केंद्र सरकार का बड़ा फैसला 

             >>> सांप के डसने से महिला की दर्दनाक मौत 

ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़ 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments