madiyahun me gard ne sipahi ko peeta ,bawal
गार्ड ने सिपाही को पीटा बवाल
जौनपुर जिले के मड़ियाहूं क्षेत्र में श्री राम रथ यात्रा निकालने के दौरान लंबा जाम लगा था जिसमें मछली शहर के सांसद बीपी सरोज की गाड़ी इस जाम में फंसी थी इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सिपाही को उनके निजी गार्ड ने सिपाही की पिटाई कर दी
सरेआम सिपाही की पिटाई होता देख तिराहे पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग आक्रोशित हो गए मौके पर पहुंच इलाकाई पुलिस ने मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया और सांसद के वाहनों को बाहर निकाला सांसद ने पिटाई की बात से पूरी तरह से इनकार किया है और सिपाही पर अभद्रता का आरोप लगाया है
बुधवार की शाम को नगर में श्री राम की रथ यात्रा निकाली जा रही थी कि इसी दौरान चारों तरफ से बैरिकेड लगाकर रास्ते को रोका गया था जिसके चलते भारी भीड़ की जाम की स्थिति हो गई थी
यह भी पढ़े >>कुएँ में मिला युवक का शव
>>>प्रतापगढ़ चाइल्ड लाइन ने किया बेटियों का सम्मान
तभी वहां से गुजरते हुए मछली शहर के सांसद बीपी सरोज की गाड़ी आ गई इसी दौरान आगे सवार सांसद ने ड्यूटी पर तैनात साहब लाल यादव सिपाही को गाड़ी पास कराने का कहा तो सिपाही ने बताया कि इस समय रथ यात्रा के चलते सभी गाड़ियों को रोका गया है
सांसद की गाड़ी थोड़ी सी आगे निकल ही रही थी कि उन के पीछे दूसरी गाड़ी से निकले गार्ड ने सिपाही को ताबड़तोड़ पीटना शुरू कर दिया तो लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया और गार्ड के वाहन को चारों तरफ से घेर लिया इसी दौरान गार्ड भागकर गाड़ी में बैठ गया और कांच को बंद कर लिया
लोग गाड़ी को पीटने लगे मौके पर अन्य पुलिसकर्मी स्थिति को बेकाबू होते देख वहां से रफूचक्कर हो गए बवाल की सूचना मिलते ही पहुंची इलाकाई पुलिस ने बवाल को काबू में किया और गाड़ी को कोतवाली के भीतर करके लोगों की भीड़ को वहां से तितर-बितर किया
क्या कहते हैं सांसद
इसी दौरान सांसद का कहना है कि वहां पर बहुत ज्यादा जाम लगा था मैंने सिपाही से जाम हटाने को कहा तो उसने मुझे बुरा भला कहा इसी बात को लेकर कुछ धक्का-मुक्की हुई होगी फिलहाल घटना की जानकारी में सांसद पल्ला झाड़ते नजर आए