pratapgarh-news-jyoti-tripathi-ki-adhdhyakshta-me-samuh-ki-baithak-sampann
ज्योति त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया समूह की बैठक
आजीविका स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत समूह की अध्यक्ष ज्योति त्रिपाठी की अध्यक्षता में समूह की बैठक का किया गया आयोजन
विकासखंड बिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोगौर मां शारदा आजीविका स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत समूह की अध्यक्ष ज्योति त्रिपाठी की अध्यक्षता में समूह की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समूह के सभी सदस्य कोषा अध्यक्ष सचिव आदि लोग उपस्थित रहे और समूह के अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को और ग्राम पंचायत के लोगों को समूह से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दिया और ज्योति त्रिपाठी समूह के अध्यक्ष का चयन बीसी सखी के पद पर हुआ है।
पीसीसी का कार्य ग्राम पंचायत में होने वाले लेनदेन बैंकिंग सेवा का संचालन करना होता है इससे उत्तर प्रदेश सरकार को और बैंक को काफी सहूलियत प्रदान होती है ज्योति त्रिपाठी जी लोगों के बीच में आकर नारी शक्ति का सही उपयोग किया है आज के दौर में उन्होंने बताया कि बेटा बेटी एक समान है बेटियां कुल को ताकि हैं और बेटा एक कुल को तारता है।
स्वाती त्रिपाठी ने इन सब का श्रेय अपने ग्राम पंचायत के प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह को दिया।
>>बुजुर्ग को धोखे से बुलाकर किया मरणासन्न देखे पूरी रिपोर्ट
प्रतापगढ़ से अंकुश यादव की रिपोर्ट