Wednesday, February 12, 2025
Homeकौशाम्बीसुराग के लिए कब्र से निकाली गई लाश

सुराग के लिए कब्र से निकाली गई लाश

kaushambi-news-corpse-extracted-from-grave-for-clue

सुराग के लिए कब्र से निकाली गई लाश

कौशाम्बी

18 अक्टूबर को कुम्हरन का पुरवा गांव के समीप फांसी पर लटकते हुए युवक की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई थी, इसीलिए बृहस्पतिवार को पुलिस ने बुधराम का शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

कौशांबी जिले के सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के समीप 18 अक्टूबर को युवक के शव को फांसी पर लटकते हुए लोगों ने देखा था, जिसके बाद पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

घटना कोतवाली क्षेत्र के कोटिया गांव का है जहां पर कोटिया निवासी बुधराम पत्नी फूलचंद की ससुराल कोटिया गांव में थी। लगभग साल भर पहले बुधराम की पत्नी ने अपने आप को आग के हवाले करके अपनी जान दे दी थी,
इसी मामले में बुधराम के खिलाफ उसके ससुराली जनों ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़े>>उचक्कों ने डिग्गी से उड़ाई नकदी>

>>> भीड़ ने फूंके कई थाना चौकियां 

 

जिसके बाद जमानत पर छूटने के बाद बुधराम 18 अक्टूबर को अपने ससुराल जाने की बात कह कर अपने घर से निकला था, इसी बीच वह अपने भाई ननका से फोन पर यह बताया कि उसकी अपने ससुराल वालों से कहासुनी हो गई है , जहां पर उसकी ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की है सूचना पाते ही ननका अपने किसी रिश्तेदार के साथ खोजबीन में जुट गया तभी उसे किसी के द्वारा कुम्हारन का पुरवा गांव में बुधराम का शव फांसी पर लटकने की सूचना मिली।

जिसके बाद ननका भागकर घटनास्थल पर गया जिसके दौरान सूचना पर पहुंची कोतवाली क्षेत्र की पुलिस शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था ।

इसी दौरान बुधराम के घर वालों ने उसके ससुराली जनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था जिसके बाद वह पुलिस की तहकीकात से संतुष्ट नहीं थे उनका कहना था कि पोस्टमार्टम सही ढंग से नहीं कराया गया था,

इसलिए बृहस्पतिवार को पुलिस ने बुधराम का शव बाहर निकाल कर दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अब देखना यह है कि इस बार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट क्या आती है और उसके बाद क्या कार्यवाही की जाती है।

ब्यूरो रिपोर्ट कौशांबी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments