pratapgarh-news-banwarilal-kanchhal-sapa-karyalay-pratapgarh-pahunche
वनवारी लाल कंछल सपा कार्यालय प्रतापगढ़ पहुँचे
प्रतापगढ़–सपा प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष वनवारी लाल कंछल सपा कार्यलय प्रतापगढ़ पहुँचे।और सपा व्यापार सभा की तरफ से फूलो का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।इस दौरान उन्होंने सपा व्यापार सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यापारियों के उप्पर हो रहे अत्याचार ,रंगदारी लूट हत्या महिलाओं के उप्पर हो रहे अत्याचार का घोर निंदा किया |
उन्होंने कहा 2022 में सपा की सरकार बनेंगी और ये सारे लोग जेल में होंगे। इस मौके पर व्यापार सभा प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष विवेक जायसवाल ने भी सपा सरकार आने पर व्यापारियों का पूर्ण रूप से सुरक्षा व माफियाओं को कारागार में डलवाने की बात कही जिससे व्यापारी बंधु बिना भय अपना व्यापार कर सकेंगे।
इस दौरान सपा नेत्री महिमा गुप्ता,पूर्व जिला योजना समिति सदस्य (नगरी निकाय ) चंदन सिंह, मोहम्मद शमीम व संजीव गुफ्ता, अपने अपने विचार रखे इस मौके पर उपस्थित सौरभ यादव,इकबाल, डब्बू जायसवाल,बच्चा जायसवाल, निजाम,लालमणि यादव,छोटे लाल अजय कुमार,अजीत वर्मा,अजय गुप्ता,तरुण ,राज नारायण गुप्ता ,शमसाद सपा व्यापार सभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी देखे >> शहीद की अंतिम विदाई में लोगो का उमड़ा हुजूम
>>> रा स्ते के विवाद में महिला को पीटा