कमाई के चक्कर में, ट्रक ड्राइवर दे रहे मौत को दावत
Kandhai Pratapgarh News, hindi news today, today breaking, Pratapgarh today news,
अभी दो सप्ताह पूर्व सरसी खाम में ओवरलोड ट्रक के पलटने से दुकानदार समेत 3 लोगो की हुई थी मौत
स्थानीय पुलिस प्रशासन बन बैठा गांधीजी का तीन बंदर
कंधई/प्रतापगढ़
दिन प्रतिदिन ज्यादा मुनाफा बचाने के चक्कर में ट्रक ड्राइवर खुलेआम मौत को दावत दे रहे हैं। इनकी इस कारिश्तानी को पुलिस प्रशासन बखूबी देख रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन गांधी जी के तीन बंदर बन बैठा है। किशुनगंज से कंधई रोड पर प्रत्येक दिन कम से कम 4 से 5 मोरंग से ओवर लोड लदी ट्रकें बेरोकटोक दौड़ लगा रही हैं।
सबसे मजे की बात यह है कि यह ओवरलोड ट्रकें कंधई थाने के सामने से गुजरती हैं लेकिन कंधई पुलिस के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। जिसके कारण हाल फिलहाल में रिपेयरिंग की गई सड़कें गड्ढा मुक्त की बजाए गड्ढा युक्त होती जा रही हैं और इनकी सड़कों की सूरत को ट्रक ड्राइवर बदसूरत बना दे रहे हैं।
कुछ दिन पहले कंधई थाने के सामने ही मोरंग लदी ओवरलोड ट्रक फंस गई थी लेकिन कंधई पुलिस ने इस पचड़े में शामिल होने को मुनासिब नहीं समझा। बीते माह ही कंधई से मंगरौरा रोड पर परगासपुर चौराहे के पास दो-दो मोरंग से लदी ओवरलोड ट्रकें पलट गई थी लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
सबसे बड़ा सवाल यह कि गांव की रोड पर ओवरलोड ट्रकों के संचालन के लिए मनाही है फिर भी किसकी सह पर यह ओवरलोड ट्रकें फर्राटा भर रही हैं।आज दिनांक 17/10/2021 दिन सोमवार को परगासपुर चौराहे के समीप मोरंग से लदी ओवरलोड ट्रक रोड में धस गई जिससे ट्रक का पिछला पहिया फट गया और रोड की धज्जियां उखड़ गई। यह वही रोड है जिसे अभी कुछ दिन पहले रिपेयरिंग किया गया था। जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन ने इन सबको अनदेखी करते हुए गांधीजी के तीन बंदर बन बैठना ही उचित समझा।