Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनशेबाज दामाद ने ससुरालियों पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

नशेबाज दामाद ने ससुरालियों पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

aag kanpurनशेबाज दामाद ने ससुरालियों पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

कानपुर

कानपुर जिले के जूही थाना क्षेत्र के रक्त पुरवा गांव में शुक्रवार को एक नशेबाज युवक ने अपने ही ससुराली जनों पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया घटना में उसकी पत्नी समेत 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिनको उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आपको बता दें कि जूही थाना क्षेत्र के रत्तपुरवा गांव में बीबी का हाता निवासी पल्लेदार हीरालाल ने लगभग 3 साल पहले अपनी बड़ी बेटी मनीषा की शादी हरदोई बिलग्राम के इतौली निवासी ट्रक चालक मुकेश से की थी मुकेश का अपनी पत्नी मनीषा से जमती नहीं थी जिसकी वजह से पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता था ।

नही लगा प्रमोद पांडे के कातिलों का सुराग

पुलिस के अनुसार मनीषा इस साल लॉकडाउन के पहले अपने मायके आ गई थी लगभग अभी कुछ ही दिन पहले मनीषा ने अपने मायके में ही एक बेटे को जन्म दिया तथा मुकेश उसको अपने साथ अपने घर ले जाने के लिए बार-बार कह रहा था लेकिन उसकी करतूतों से आज ही जाकर मनीषा अपने ससुराल जाने को राजी नहीं थी दोनों में आए दिन धीरे-धीरे विवाद बढ़ने से दोनों की दूरियां बढ़ती चली गई ,यह चीज मुकेश को बहुत ही अंदर अंदर खटक रही थी इसलिए मुकेश शुक्रवार सुबह लगभग 4:00 बजे 5 लीटर पेट्रोल से भरा डब्बा लेकर अपने ससुराल पहुंचा एक ही कमरे में उसके ससुराली जन रहते थे जहां पर वह बाहर खड़े होकर घर का दरवाजा खटखटाया और मनीषा से कहा कि वह उसके साथ अपने घर चले लेकिन मनीषा ने उसके साथ जाने कोई इनकार कर दिया ।

गोवंश लादकर ले जा रहे बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर

जिसके बाद मुकेश का पारा गरम होता चला गया वह बाहर से ही उल्टा पुल्टा गालियां बकता हुआ सभी को जिंदा फूंक देने की धमकी देने लगा लेकिन मनीषा के परिजन दरवाजा खोलने की जहमत नहीं उठाई , जिसकी वजह से मुकेश पेट्रोल वाला भरा डब्बा खोलकर अंदर दरवाजे से उड़ेल दिया पेट्रोल उड़ने के बाद उसने लाइटर से आग लगा दी । आग लगने से घर के अंदर हीरालाल तथा उसकी पत्नी शिव कुमारी और उसकी बेटियां मनीषा ,राधा, बंदना, उमा और उसका बेटा मनीष बुरी तरह से झुलस गया वहीं पर मुकेश का डेढ़ साल का बेटा आग से झुलसने से बाल-बाल बच गया। हल्ला गुहार सुनकर मनीषा के चाचा कमलेश कुमार ने थाने जाकर मुकेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments