kanpur-news-vikas-dubey-murder-case-7-assistants-of-vikas-dubey-arrested
विकास दुबे हत्याकांड विकास दुबे के सात सहायक गिरफ्तार
पुलिस कर्मियों की हत्या में प्रयोग असलहे बरामद
आपको बता दें कि कानपुर में 2 जुलाई 2020 को बिकरूं में पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद अपराधी विकास दुबे, प्रभात मिश्रा, अमर दुबे को पनाह देने और औरैया तक पहुंचाने के साथ आरोपियों को एसटीएफ ने सोमवार को पनकी पड़ाव चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया । पुलिस इनके पास से हथियारों का बहुत बड़ा खेप तथा उसके साथ इस्तेमाल होने वाले मोबाइल फोन भी बरामद किए। ये हथियार बदमाशों ने पुलिस को मारने के लिए इस्तेमाल किया था जिसमें छह आरोपी कानपुर देहात के हैं जबकि एक आरोपी भिंड जिले का रहने वाला है।
एसटीएफ ने इस मामले में विष्णु कश्यप निवासी शिवली कानपुर देहात, राम जी उर्फ राधे रसूलाबाद कानपुर देहात, अमन शुक्ला धनीरामपुर रूरा कानपुर देहात ,अभिनव तिवारी उर्फ चिंकू धनी रामपुर रूरा कानपुर देहात, संजय परिहार उर्फ पिंकू निवासी करिया झाला झींझक कानपुर देहात, और इसके साथ शुभम पाल मंगलपुर कानपुर देहात तथा मनीष यादव उर्फ शेरू भिंड मध्य प्रदेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
भिंड निवासी आरोपी ने हथियार को खरीदने का काम किया था एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि 2 जुलाई की रात वारदात अंजाम देने के बाद प्रभात मिश्रा उर्फ कार्तिकेय ने सभी को सुरक्षित ठिकाने मुहैया कराए थे ।तथा प्रभात ने 3 जुलाई को तड़के 3:00 से 4:00 के बीच अपने शिवली निवासी दोस्त विष्णु कश्यप को फोन कर शिवली नदी पुल के पास बुलाया प्रभात उससे अकेले मिला और चार पहिया गाड़ी का इंतजाम करने को कहा ,विष्णु अपने दोस्त छोटू को स्विफ्ट डिजायर कार लेकर कैलई रोड पर तिराहे पर पहुंचा। जिसके बाद प्रभात, विकास दुबे और अमर तीनों उस कार में बैठ गए ,इन सभी को विष्णु अपने जीजा राम जी के घर रसूलाबाद तुलसीपुर ले गया 3 जुलाई की दोपहर अमर दुबे को राम जी करियाझाला में संजय परिहार की एक बाग में ले गया।
यह भी पढ़े >> निर्वासित है नदी की संस्कृति
>>> डे नाईट बॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन – फाइनल मुकाबले में मिली मलखानपुर को ऐतिहासिक जीत
और वहीं पर उसने शाम को विकास और प्रभात को भी पहुंचाया यहां पर अभिनव तिवारी, अर्पित मिश्रा और पप्पू मिश्रा, विक्की यादव ,अमन शुक्ला , मोहन अवस्थी आदि लोग मौजूद थे । इसके बाद शुभम ने विकास , प्रभात और अमर को 2 दिन तक अपनी सुरक्षित स्थान पर ठहराया 5 जुलाई की शाम को तीनों बदमाशों को शुभम ने अपनी कार से औरैया छोड़ा यहां से तीनो फरीदाबाद पहुंचे और अलग-अलग शहरों में चले गए। इनमे से तीन बदमाश एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं ।
ब्यूरो रिपोर्ट