Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़कोहंडौर पुलिस ने युवक को बुरी तरह पीटा

कोहंडौर पुलिस ने युवक को बुरी तरह पीटा

kohandor police beat the young man badly,pratapgarh news,pratapgarh ki badi khabar,up pratapgarh news,hindi khabar,police ne peeta,

कोहंडौर पुलिस ने युवक को बुरी तरह पीटा

कोहंडौर पुलिस ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर युवक को बुरी तरह पीटा,एडिशनल एसपी पूर्वी से मामले की किया शिकायत
कोहंडोर पुलिस को एक कारनामा और सामने आया जिससे क्षेत्र में पुलिस के प्रति गहरा असंतोष व्याप्त है शासन-प्रशासन के लगातार दिशा निर्देश के बावजूद भी पुलिस का अमानवीय रवैया जारी है | गौरतलब हो कि जगदीश चंद्र गौतम पुत्र फूलचंद गौतम निवासी कोहन्डोर थाना कोहंडौर ने आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है |

उसका आरोप है कि बीते दिन जुलाई को अवैध शराब की बिक्री हेतु उसने शराब के ठेकेदार व सेल्समैन की शिकायत की थी जिससे नाराज ठेकेदार व सेल्समैन ने पुलिस को मिलाकर करीब रात 9:00 बजे उसे थाने पर उठा ले गए और वहां पर सिपाही राहुल कुमार सुनील कुमार तथा विपिन कुमार आदि ने प्रार्थी को बुरी तरह मारा-पीटा जिससे उसको काफी गंभीर चोटे आई युवक ने जब मारे पीते जाने का कारण जानना चाहा तो जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां दी |

और यही नहीं उसका शांति भंग में चालान भी कर दिया पीड़ित ना इसकी शिकायत एडिशनल एसपी पूर्वी से की है उसे अब यह भय सता रहा है की थानाध्यक्ष सहित सिपाही उससे नाराज हैं उसे किसी गंभीर मुकदमे में फसाकर जेल भेज सकते हैं जगदीश चंद्र का ना ही मेडिकल कराया गया और ना ही अपने मातहतों पर कोई कार्यवाही ही की गई |

यह भी पढ़े >>> युवक ने तीन बच्चो और पत्नी की हत्या के बाद खुद फांसी लगाकर  जान 

>>>  लगान के बाद फिर आमिर खान लगाएंगे छक्का ,राजकुमार हिरानी कराएँगे बैटिंग 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments