Tuesday, February 11, 2025
Homeभारतगिरीश पासी के पक्ष में क्षत्रियों का मिल रहा अपार समर्थन

गिरीश पासी के पक्ष में क्षत्रियों का मिल रहा अपार समर्थन

गिरीश पासी के जन समर्थन में क्षत्रिय लोगों का मिल रहा अपार समर्थन और बढ़ रहा जनाधार

बाबागंज,प्रतापगढ़ – आज अप्रत्याशित रूप से बाबागंज की राजनीति में एक नया अध्याय शुरु हुआ जब युवा समाज सेवी विनय सिंह के आमंत्रण पर नरई चैराहे पर पंहुचे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गिरीश पासी का क्षत्रिय समाज ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर गिरीश पासी ने कहा कि आज आप सबने जिस तरह से सम्मान दिया है उससे मैं आप सब का ऋणी हूँ । हर सुख दुख में आप मुझे अपने परिवार की तरह महसूस करेंगे और कभी कोई दूरी नहीं पायेंगे। (यह भी पढ़ें > कुंडा और बाबागंज में खतरे में दिख रही है राजा कि सियासत)

अप्रत्याशित रूप से ठाकुर हुए गिरीश पासी के साथ, बिगड़ रहा है जनसत्ता दल का गड़ित

क्षत्रिय समाज द्वारा गिरीश पासी को यह आश्वासन दिया गया कि हम और हमारा समाज क्षेत्रीय विकास के लिए आपके साथ है और हम लोग आपको विधानसभा में भेजने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

क्षत्रिय समाज द्वारा इस तरह से गिरीश पासी को समर्थन मिलना महज बाबागंज में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। तमाम लोगों ने कहा कि अब लोग कुंडा, बाबागंज की जड़ता तोड़ना चाहते हैं ताकि पिछले 25 साल से अवरुध्द विकास को नये सिरे से शुरू किया जा सके। वहींं स्थानीय लोग इसे गिरीश पासी की बड़ी जीत के रूप में देख रहे हैं।

Kshatriyas are getting immense support in favor of Girish Pasi

सभा में राजवंत सिंह, ददन सिंह, राजू सिंह, ब्रजभान सिंह,विजय सिंह, राजेश सिंह, प्रवेश सिंह, उमेश सिंह, शुभम सिंह, मान सिंह,समेत बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे। मीडिया से रूबरू होते हुए गिरीश पासी के मीडिया प्रभारी विजय ने बताया कि क्षेत्र में गिरीश पासी के प्रति लोगों का रुझान देखने को मिल रहा है और जन समर्थन बहुत तेजी से मिल रहा है जिसके बाद आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया और गिरीश पासी को भारी मतों से जिताने के लिए जनता से अपील की।

 

रिपोर्ट अंकुश यादव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments