Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़जमीनी रंजिश में पूर्व प्रमुख को बदनाम करने की साजिश

जमीनी रंजिश में पूर्व प्रमुख को बदनाम करने की साजिश

जमीनी रंजिश में पूर्व प्रमुख को बदनाम करने की साजिश

kunda pratapgarh news,pratapgarh ki badi khabar,pratapgarh news,din bhar ki badi khabar

ताजा मामला बाघराय थाना क्षेत्र के ग्राम पचमहुआ करैनी में विकासखंड बिहार के पूर्व प्रमुख अनुभव यादव का है, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की जांच पड़ताल पर आज उन्होंने पत्रकारों को बताया कि भूमि धरी जमीन पर गेहूं की बुवाई करवा रहे थे, तभी हमारे चाचा मनीष कुमार यादव पहुंचे और जुताई कर रहे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया जब इस मामले को लेकर हमारे भाई ने कहा नाप करवा लीजिए यदि यह जमीन आपके हिस्से में आएगी तो इसे तत्काल छोड़ दूंगा।

>>>पूर्व प्रमुख को साजिशन फ़साने की कोशिश

उसके बाद कुछ और लोग आ गए और गाली गुप्ता देखकर प्रमुख के भाई र‌‌बी को उकसाने के लिए तरह-तरह के व्यंग शुरू कर दिए जबकि वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है प्रमुख अनुभव यादव स्वयं यह बात कह रहे हैं कि आप नाप करवा लीजिए हम आपसे कानून से लड़ेंगे फिर भी प्रमुख परिवार को माननीय राजा भैया के नाम से जोड़कर एक साजिश के तहत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया गया

जबकि प्रमुख जी का कहना है कि जिस भूमि को वह अपनी बता रहे हैं उसकी नाप करा ले यदि वह आपके हिस्से में निकलती है तो उसे हम तत्काल छोड़ देंगे इस मामले से माननीय राजा भैया का कोई लेना देना नहीं है जबकि वीडियो देखने से साफ-साफ लग रहा है यह उकसावे की कार्यवाही है वहीं मौजूद तमाम ग्रामीणों ने भी जो मौके पर मौजूद श्रीनाथ पाल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हमारे दरवाजे से ट्रैक्टर ले जाने के मामले में भी मनीष कुमार यादव ने हमें प्रमुख अनुभव यादव के भाई का नाम जोड़कर कहा कि उनके कहने पर आपके घर के सामने से टैक्टर ले जा रहा हु।

इन सब बातों को देखते हुए किसी साजिश के तहत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया गया जिससे प्रमुख परिवार की बदनामी हो सके। इस बारे में प्रमुख परिवार का कहना है कि मामले की जांच करवा कर इस प्रकार का कुचक्र रचने वाली लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया जाएगा।

यह भी पढ़े >>>फाइनल मैच में बेहद रोमांचक मुकाबले में महाराजगंज की टीम ने सैफाबाद को दी करारी शिकस्त

इसे भी पढ़े >>प्रेमी संग नई नवेली दुल्हन गहने व नकदी सहित फरार 

रिपोर्ट – अंकुश यादव 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments