मोदी ने सपा को कहा परिवार वादी पार्टी
kushinagar news, big breaking, modi news, bjp news, modi ka bada bayan
माफियाओं और गुंडों को संरक्षण देने वाली पार्टी सपा की पार्टी है: मोदी
कुशीनगर के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर तीखा प्रहार किया,और कहा कि यह पार्टी परिवारवादी पार्टी है, और कहते हैं कि यूपी में पहले माफिया और गुंडों का राज था और उन्हें सपाइयों ने खुली छूट, लूट की दे रखी थी ।
अब भाजपा की सरकार में वही माफिया लोग माफी मांगते फिर रहे हैं ।आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण के बाद जनसभा में समाजवादी पार्टी पर जमकर प्रहार किया,और कहा कि समाजवादी की पहचान अब केवल परिवार वादी बन गई है।
>>>महिलाओं के ऊपर दांव लगाएगी कांग्रेस
इनका केवल मात्र मकसद है कि अपने परिवार को बढ़ावा देना और माफियाओं गुंडों का संरक्षण करना इनका समाज से या जनता से कोई लेना देना नहीं है। योगीराज में यह धारणा बदल गई है इसका भी सबसे ज्यादा दर्द माफिया वादियों को ही है । यूपी में कानून का राज है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह पार्टी राम मनोहर लोहिया की मुख्य विचारधारा से भटक गई है। समाजवाद की जगह परिवारवाद के रास्ते पर चल रही है।
पीएम ने कहा कि लोहिया कहते थे कि कर्म को करुणा से जोड़ना चाहिए उसे पूरी शिद्दत से लागू भी करना चाहिए ।लेकिन जिन लोगों ने पिछली सरकार चलाई उन्हें गरीबों के दुख दर्द से कोई लेना-देना नहीं था । मोदी ने कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज सहित 345 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और 180 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया ।
>>> पट्टी में उभरते हुए भोजपुरी के कलाकार
और उन्होंने कहा कि पहले गरीब शोषित और वंचितों को जमीन पर कब्जे का डर सताता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है जमीन कब्जाने अपराध करने वालों और भू माफियाओं से सख्ती से निपटा जाता है। इसी का नतीजा है कि विकास योजनाओं का लाभ सीधे-सीधे जनता तक पहुंच रहा है ।उन्होंने भगवान बुद्ध पर भी कहा कि भगवान बुद्ध हर जगह हैं भगवान बुद्ध दिशाओं व सीमाओं से परे रहे हैं ।
उनका समर्पण हम सब के लिए प्रेरणा है जहां जहां भगवान बुद्ध के विचार को आत्मसात किया गया है, वहां कठिन से कठिन हालात में भी रास्ते बने हैं । इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्तूप पहुंचकर शयन मुद्रा में पश्चिम दिशा में सिर कर लेटे हुए भगवान बुद्ध की प्रतिमा की पूजा की ,और 6 मीटर लंबा चीवर दान किया, चीवर बौद्ध भिक्षु धारण करते हैं जोकि पीले रंग का होता है।