सुप्रीम कोर्ट ने लगाई यूपी सरकार को फटकार
कहा आरोपियों के नाम गिरफ्तारी का ब्यौरा दें यूपी सरकार
Lakhimpur Kheri news, lakhimpur kheri violence, hindi news today, up news today,
लखीमपुर खीरी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार पर खासी नाराजगी व्यक्त की है, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें उचित और निष्पक्ष तरीके से मामले की जांच ना होने की शिकायत मिली है लखीमपुर खीरी में हुए नरसंहार में 4 किसानों समेत आठ लोगों की निर्मम हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से शुक्रवार तक विस्तृत स्थिति की जानकारी मांगी है। आपको बता दें कि कोर्ट ने एफ आई आर के आरोपियों तथा उनकी गिरफ्तारी के बारे में जानकारी मांगे हैं, अदालत ने लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रदेश सरकार द्वारा गठित न्यायिक जांच आयोग और विशेष जांच टीम का भी विवरण मांगा है ।
मुख्य न्यायाधीश ने यूपी सरकार से कहा है कि हमको ऐसी शिकायत मिली है कि आप ठीक से जांच नहीं कर रहे हैं और ना ही अभी तक सही ढंग से एफ आई आर दर्ज की गई हैं ।हम साफ तौर पर जानना चाहते हैं कि उस मामले में कितने आरोपी के नाम हैं और अभी तक उनकी गिरफ्तारी हुई है कि नहीं हुई है।
और दूसरी तरफ लखीमपुर खीरी की घटना पर विपक्ष द्वारा यूपी सरकार पर आरोपियों के बचाने के आरोप से सियासी घमासान के बाद चीफ जस्टिस एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले पर सुनवाई कर रही हैं ।और उस मामले में केंद्रीय मंत्री के घर नोटिस भी चस्पा की गई है, किसानों पर सुनियोजित ढंग से वाहन चढ़ाने के आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के घर पर नोटिस चस्पा किया है ।
नोटिस में लिखा गया है कि शुक्रवार सुबह 10:00 बजे अपराध शाखा के दफ्तर में आशीष को पेश किया जाए ,तिकुनिया हिंसा के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया है तीन हत्यारोपीयों की भूमिका को भी चिन्हित किया गया है लेकिन जिस में से उनकी मौत हो चुकी है ।और गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों में एक लवकुश बनबीरपुर का रहने वाला है, जबकि दूसरा युवक आशीष पांडे लव कुश का साथी है।