Lakhs of rupees scam in the name of development work,गांव में विकास कार्य के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला
raipur news,raipur pratapgarh news,hindi news,hindi khabare
मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारी से की शिकायत
पट्टी ब्लाक के रायपुर गांव का मामला
पट्टी। विकास खंड पट्टी क्षेत्र के रायपुर गांव के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारी से रायपुर गांव में 14 महीने के अंदर दिव्यांग शौचालय 82,892₹ , स्ट्रीट लाइट 1,45000₹, इंडिया मार्का हैंडपंप रिबोर मरम्मत 5,88,258₹, कूड़ा दान 3,71,020₹, सीमेंट की बेंच 2,45,750₹, प्राथमिक विद्यालय की मरम्मत 45,452₹, इंटरलॉकिंग (मानक विहीन), खड़ंजा (मानक विहीन), हुयूम पाईप 2,82,000₹, नाली 6,34,277₹ इत्यादि में बिना किसी कार्य के लाखों रुपए ग्राम प्रधान तथा प्रधानपति व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा गबन कर दिया गया है।
व्यक्ति ने शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान द्वारा मानक विहीन किए गए कार्यों में भी लाखों रुपए का बंदरबांट किया गया है। जिन कार्यों को दिखा कर पैसा ग्राम सभा के खाते से निकाला गया है वह हकीकत में गांव में कोई कार्य हुआ ही नहीं है। गांव के कायाकल्प के लिए सरकार द्वारा भेजे गए धन को इस कदर गमन किया गया है की अधिकारियों की नजर रायपुर गांव की तरफ नहीं जा रही है |
एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार में संलिप्त विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों के घर बुलडोजर चलवा रहे हैं लेकिन जनपद प्रतापगढ़ के पट्टी विकास खंड क्षेत्र के रायपुर गांव में ग्राम प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारीयों ने इस रायपुर गांव में विकास कार्यों में धांधली फर्जीवाड़ा करते हुए लाखों रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई।
व्यक्ति ने ग्राम सभा में बिना किसी कार्य के निकाले गए सरकारी धन और मानक विहीन कराए गए कार्यों की जांच कराकर प्रधान तथा ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
अंकित पाठक पत्रकार
दोस्तों आप लोगो से निवेदन है की खबरों को पढ़ने के लिए इस पोर्टल को ए ला ऊ करे और आप लोग हमारे युटुब चैनल पर जाकर न्यूज़ इंडिया 80 को subscrive करके घंटी की बटन को जरूर दबाये,और अपने आस पास हो रही खबरों को हमारे इस चैनल के माध्यम से प्रसारित करवाइये , तथा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे,आप विज्ञापन के लिए आप इस नमबर पर संपर्क कर अपने प्रतिष्ठान का प्रचार करवा सकते है,हमारा नंबर है 9452383932 ,और खबर को बिलकुल फ्री में प्रकाशित करवा सकते है,हमें आपके सुझाव और सलाह का इन्तजार रहेगा| अधिक जानकारी के लिए हमारे वेब साईट पर लॉगिन कर सकते है |