Thursday, October 17, 2024
Homeउत्तर प्रदेश छोटी बच्ची को कुत्तों ने नोच कर मार डाला

 छोटी बच्ची को कुत्तों ने नोच कर मार डाला

 छोटी बच्ची को कुत्तों ने नोच कर मार डाला

little girl was mauled to death by dogs,sultanpur news,amroha news,gajraula news,amroha gajraula news,up amroha news,sultanpur ki khabar,amroha sultanpur news

मां के पीछे-पीछे चली गई थी खेत में, खेत में पहुंचने के पहले ही कुत्तों के झुंड में छोटी बच्ची के ऊपर कर दिया था हमला अमरोहा Amroha में कुत्तों के एक झुंड ने  छोटी बच्ची जिसकी उम्र 9 साल थी , अपनी मां के पीछे पीछे खेत में जा रही थी, इसी दौरान उसके ऊपर पांच कुत्तों ने हमला कर दिया|

हमला होता देख आसपास के लोगों ने पहुंचकर किसी तरह कुत्तों को वहां से खदेड़ा| लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, पूरा मामला अमरोहा Amroha जिले के gajraula गजरौला थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर Sultanpur  गांव का है जहां पर सुल्तानपुर गांव निवासी भगवान सिंह के 5 बच्चे हैं |  जिसमें से सबसे छोटी बेटी सविता अपनी मां रोमालो देवी के पीछे पीछे लगभग 7:00 खेत में जा रही थी, उस समय सविता की मां खेत में चारा काटने के लिए गई थी, मां को पता नहीं था कि उसकी बच्ची उसके पीछे-पीछे आ रही है, कुछ दूर फासले  पर मां से बच्ची को दूर देखा तो कुत्तों ने उस बच्ची पर हमला बोल दिया था ,सविता गांव की सरकारी स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा थी ,फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है |

sultanpur 2

मामले की जांच पड़ताल की जा रही है आपको बता दें कि मां  को पता नहीं था, नहीं तो ऐसी घटना घटित ना होती जैसे ही  मां ने देखा कि उसकी बच्ची को कुत्ते बुरी तरह से नोच  रहे हैं | तो वह हल्ला गुहार मचाते हुएअपने हाथ में गन्ना तोड़कर उसकी तरफ भागी ,हल्ला गुहार सुनकर मौके पर गांव वालों की भी भीड़ इकट्ठा हो गई सब लोगों ने किसी तरह कुत्तों को लाठी डंडे से मार कर भगाया, माँ  ने कहा कि मेरी आंखों के सामने ही मेरी  मासूम बेटी को मौत के मुंह में कुत्तों ने भेज दिया, उसने बताया कि मैं गन्ने से कुत्तो को पीटती रही  रही लेकिन फिर भी कुत्तों ने नहीं छोड़ा मां ने कुत्तों को गन्ने से बार-बार पिटाई कर रही थी लेकिन कुत्ते थे कि वह बच्चे को छोड़ने का नाम नहीं ले रहे थे |

और उधर लोगों का कहना है कि यह सब कुत्ते जंगल से आए हुए हैं,फिलहाल वन विभाग को अलर्ट कर दिया गया है, जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने कुत्तों को पकड़ने के लिए आदेशित कर दिया है|  आपको बता दें कि इसके पहले भी इन जंगली आवारा कुत्तों से लोगों ने अपनी जान गवा दी है मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटना बहुत ही दुखद है इसकी कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया गया है और जल्द ही जल्द कुत्तों को पकड़ा जाएगा और मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments