पशुओं में लम्पी स्कीन बीमारी
पशुओं में लम्पी स्कीन बीमारी होने पर टोल फ्री नम्बर 1962 अथवा निकटतम पशु चिकित्सालय पर करें सम्पर्क
lumpy skin disease in cattle,lumpy skin ka ilaj,lumpy skin bimari,lumpy skin se bachav,hindi news,up pratapgarh news,breaking news,
प्रतापगढ़। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 बी0एस0 यादव ने आमजन मानस से अपील करते हुये कहा है कि कतिपय क्षेत्रों में कुछ पशुओं में लम्पी स्कीन बीमारी होने के कारण शरीर पर छोटे-छोटे गॉठ व तेज बुखार, पशुओं का खाना पीना बंद हो जाना इत्यादि लक्षण पाये जा रहे है।
मूल रूप से यह वायरस जनित रोग है जो विशेष प्रकार की मक्खी के काटने से होती है। यह बीमारी जुनोटिक नही है यानि कि पशुओं से मनुष्यों में नहीं फैलती है। उन्होने बताया है कि जहां पर भी पशु रखे जाये वहॉ पर विशेष रूप से साफ-सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव तथा जल भराव न होने पाये पर ध्यान दिया जाये।
यदि इस प्रकार के लक्षण किन्हीं गोवंश में पाये जाये तो तत्काल पशुपालन विभाग के टोल फ्री नम्बर-1962 अथवा निकटतम पशु चिकित्सालय पर सम्पर्क किया जाये जिससे गोवंश का समुचित उपचार/इलाज ससमय किया जा सकें। हाल ही में ग्रामसभा खजोहरी के जलालपुर पुरवा विकास खण्ड मानधाता में यह बीमारी 02 गोवंश में प्रकाश में आयी जिसका उपचार/इलाज निकटतम पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्साधिकारी भगवतगंज द्वारा लगातार त्वरित उपचार किया गया तथा बीमारी को पूर्ण रूप से नियंत्रित किया गया है।
यह भी पढ़े >> गुफरान का आतंक और उसका अंत