Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रयागराजजेल से माफिया अतीक के बेटे ने मांगी रंगदारी

जेल से माफिया अतीक के बेटे ने मांगी रंगदारी

जेल से माफिया अतीक के बेटे ने मांगी रंगदारी

Mafia Atiq’s son demanded extortion from jail,ateek ka beta umar ali,ali news prayagraj,up prayagraj news,hindi news prayagraj,ateek news,afjal news,kasari masari news

जेल के अंदर से ही बोला 30 लाख रुपए दे दो या फिर जमीन, नहीं तो जान से जाओगे, जिस पर अली और उसके गुर्गों समेत पांच के खिलाफ दी गई तहरीर

Uttar pradesh उत्तर प्रदेश के प्रयागराज Prayagraj जिले के कसारी मसारी के रहने वाले मोहम्मद अफजल ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है कि, अतीक के बेटे अली और उसके गुर्गों ने उससे 30 लख रुपए रंगदारी की मांग की है । करेली की येनुद्दीनपुर में उसका खेत है, जिस पर अतीक के गिरोह के लोग की काली निगाह पड़ी हुई है। जिसको वह लोग हड़पना चाहते हैं।

उन्होंने संदेश भेज कर धमकी दी है कि उन्हें 30 लाख रुपए दे दो या फिर जमीन नहीं तो फिर जान से मार दिए जाओगे,यही नहीं अतीक के बेटे अली के गुर्गों ने उससे एक सादे कागज पर जबरन दस्तक भी करवा लिए हैं ।इसके बाद अफजल ने करेली थाने में पहुंचकर अली और असाद समेत पांच अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।

आपको बता दें कि मोहम्मद अफजल mohammad afjal नाम का व्यक्ति प्रयागराज जिले के करेली के एनुद्दीपुर में रहकर खेती बाड़ी का काम करता है ।शहर नजदीक होने से वहां पर जमीन की कीमत भी बढ़ गई है। और वहीं पर अफजल की बेशकीमती जमीन भी है जिस पर उन लोगों की निगाह है।

अफजल के मुताबिक वह लोग काफी पहले से उसे जमीन को बेचने के लिए उसे पर दबाव डाल रहे थे लेकिन जब वह नहीं माना तो जबरदस्ती उसकी जमीन पर कब्जा करने के लिए कुछ लोग 7 अगस्त को उसकी जमीन पर पहुंच गए जब उसको पता चला तब वह अपने भतीजे अमीर हमजा के साथ खेत पर पहुंचा तो कब्जा करने वाले वहां से भाग चुके थे।

लेकिन रास्ते में इलाके के चकिया का फैजान तथा हटवा का अल्तमस तथा उनके साथ एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने बाइक रोक ली और असलहा निकाल कर उन लोगो को पीटने लगे और वह पीटते हुए कह रहे थे कि जेल के अंदर से अली और असाद ने कहा है कि जमीन हमें दे दो अगर नहीं जमीन दे रहे हो तो 30 लाख रुपए नगद दे दो नहीं तो जान से मार दिए जाओगे। जिसके बाद अफजल करेली थाने पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments