माफिआ अतीक के बेटे ने किया समर्पण
Mafia Atiq’s son surrenders,ateek ahamad news,umar news,atik umar news,breaking news,hindi news lucknow
राजधानी के प्रॉपर्टी डीलर मोहित को अगवा कर जेल में मारपीट करने के मामले में ढाई लाख रुपए का इनामी माफिया अतीक अहमद का बेटा मोहम्मद उमर ने मंगलवार की कोर्ट समर्पण कर दिया ।28 दिसंबर 2018 को कृष्णा नगर थाने में इस संबंध में लखनऊ के कारोबारी मोहित ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी,आरोप लगाया था कि देवरिया जिले में बंद माफिया अतीक अहमद अपने आदमियों से उसके ऑफिस गोमती नगर से अपहरण करवा कर देवरिया जेल में ले जाकर मारपीट किया था ।
आरोप है कि सादे पन्ने पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया तो अतीक तथा उसका बेटा उमर और साथ में गुलफान, गुलाम, फारूक और इरफान ने तमंचे तथा लोहे की रॉड से उसे बुरी तरह पीट दिया। और मोहित ने यह भी आरोप लगाया कि उससे स्टांप पेपर पर जबरदस्ती हस्ताक्षर बनवा कर 45 करोड़ की संपत्ति अपने नाम करा ली गई।
अगली सुनवाई 27 अगस्त को होगी । आपको बता दें कि कोर्ट द्वारा वारंट जारी होने के बाद भी आरोपी कोर्ट नहीं पहुंचा तो उसके बाद मामले को सीबीआई के हाथ में दे दिया गया, सीबीआई द्वारा 12 जून 2019 को विवेचना शुरू कर दिया गया था ।मोहित जायसवाल के मामले में आरोपी उमर की संलिप्तता पाते हुए उसके खिलाफ 21 दिसंबर 2020 को सीबीआई ने चार्ज शीट दाखिल कर दिया। सीबीआई कोर्ट ने उमर को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
इसके बाद जब मोहम्मद उमर कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ तो कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया,जिसके बाद शासन ने आरोपी उमर पर ढाई लाख का इनाम घोषित कर दिया जिसके बाद माफिया अतीक के बेटे ने कोर्ट में जाकर सरेंडर किया।
यह भी पढ़े >>> भाई की हत्या की आशंका दर्ज कराई नामजद रिपोर्ट