Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसंदिग्ध दशा में तीन गायों की हुई गौशाला में मौत

संदिग्ध दशा में तीन गायों की हुई गौशाला में मौत

mahoba-news/sandigdh-dasha-me-hui-teen-gayon-ki-maut

संदिग्ध दशा में तीन गायों की हुई गौशाला में मौत

चरखारी/ महोबा

आपको बता दें कि कस्बा चरखारी में बनी अस्थाई गौशाला में बुधवार की रात 3 गाने मृत अवस्था में पाई गई, जिसकी वजह हरा चारा ना मिलने से गायों के बीमार पड़ जाने से इन तीन गायों की मौत हो गई है, फिलहाल सभी गायों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  पोस्टमार्टम के बाद ही गायों की मौत के कारणों का पता चलेगा। और इधर डीएम सत्येंद्र कुमार ने मामले की जांच के लिए एडीएम राम सुरेश वर्मा की अगुवाई में एक टीम बनाई हैं ।

 

चरखारी में मेला मैदान के सामने ही गौशाला है यहां इस समय लगभग 60 से 70 जानवर है। बुधवार की रात को संदिग्ध दशा में तीन गायों की मौत हो गई लेकिन गौशाला रक्षकों को इस चीज की भनक तक नहीं लगी जब सुबह गौशाला रक्षक उठे तो उन्हें तीन गाय मृत अवस्था में मिली। फिलहाल अभी गायों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन गौशाला से जुड़े अधिकारी इस पर लीपापोती में दिनभर जुटे रहे । लेकिन देखना यह होगा कि अब जबकि तीनों गायों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अब उसकी रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़े >> घर में खड़े टैंकर से बरामद किया गया 6  लाख का गांजा 

इसे भी पढ़े >>>बेटियों को भी मिले बेटों की  तरह सम्मान 

ई ओ और पशु चिकित्सक के बयान विरोधाभास उत्पन्न करते हैं

आपको बता दें कि गौशाला का कामकाज देख रहे नगरपालिका के ईओ केके सोनकर ने बताया कि तीनों गाय बीमार थी और इनकी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो गई थी ।उनका इलाज हम लोग करवा रहे थे लेकिन वही पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हेमलता शर्मा का मानना है कि अगर जानवर को केवल सूखा भूसा बिना हरे चारे के खिलाया जाएगा तो इन गायों का बीमार होना तय है लगभग इनकी बीमारी होने का यही कारण है कि इनको सूखा भूसा बराबर दिया जा रहा था।

ब्यूरो रिपोर्ट महोबा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments