विषैले जंतु के डसने से महिला की मौत मचा कोहराम।
शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों का लगा है तांता
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
पत्रकार देव कुमार की रिपोर्ट
पट्टी/ प्रतापगढ़
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मकरा मनभौना गांव की महिला को सोते समय पैर में विषैले जंतु ने डंस लिया। सुबह लोग जब उसके बिस्तर पर गए तो मुंह से झाग निकलता देख उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए।
up: pratapgarh-patti, makara, makara-news, patti, pratapgarh-news, hindi news
जहां पर महिला की गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। प्रयागराज जाते समय रास्ते में महिला की मौत हो गई।परिजन शव लेकर घर आए वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेज दिया पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मकरा मनभौना गांव की रहने वाली शिवकुमारी पत्नी शिव शंकर खाना-पीना खाकर सोने के लिए अपने बिस्तर पर चली गई बुधवार की सुबह करीब 5 बजे जब उनका बेटा महेश उठा और उनके बिस्तर के पास गया तो देखा कि उनके मुंह से झाग निकल रहा था।
जिस पर वह उन्हें इलाज के लिए एक प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल ले गया जहां पर महिला की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्रयागराज रेफर कर दिया वहीं प्रयागराज जाते समय रास्ते में महिला की सांसें थम गई।
जिससे परिजन शव लेकर घर वापस आए शव घर पहुंचते ही घर पर कोहराम मच गया।इस दौरान घटना की सूचना पट्टी पुलिस को दी गई तो मौके पर एसआई सुभाष चंद तिवारी मय हमराह सिपाहियों के साथ पहुंचे और महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
शिव कुमारी के पति शिव शंकर की मौत पहले ही हो चुकी थी उनके कुल 4 बेटियां और दो बेटे हैं जिनमें से।तीन बेटी व दो बेटों की शादी हो चुकी है अभी छोटी बेटी की शादी करना बाकी है।अब उसकी जिम्मेदारी दोनों भाइयों के कंधे पर आ गई है फिलहाल घर पर संवेदना जताने वालों का तांता लगा हुआ है।