Mamta was elected manager in the midst of a tussle
बिहार/प्रतापगढ़
बिहार विकासखंड के जगदीश जनता देवरहा बाबा इंटर कॉलेज में रविवार को आपसी मतभेद के चलते प्रबंधक पद के लिए चुनाव कराया गया जिसमें ममता त्रिपाठी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राकेश त्रिपाठी को एक मत से पराजित कर कॉलेज के नए प्रबन्धक के रूप में निर्वाचित हुई।
यह भी पढ़ें >>> केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने लगाई योजनाओं की झड़ी
बताते चलें कि जगदीश जनता देवरहा बाबा इंटर कॉलेज बिहार में रविवार की दोपहर चुनावी प्रक्रिया के तहत चुनाव कराया गया जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक जीआईसी प्रतापगढ़ के प्राचार्य राजकुमार सिंह व चुनाव अधिकारी कॉलेज के सेवानिवृत्त अध्यापक दातादीन सरोज की मौजूदगी में कॉलेज के समिति सदस्यों ने मतदान किया। 35 सदस्यों में से 34 उपस्थित सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
यह भी पढ़ें >>> जेट्रोफा का फल खाने से 35 बच्चे बीमार
एक वोट अमान्य घोषित हुआ। ममता त्रिपाठी को 17 मत मिले राकेश त्रिपाठी को 16 मत मिले। ममता को एक वोट से विजयी घोषित हुई। ममता त्रिपाठी ने सभी सम्मानित सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
चुनावी प्रक्रिया के दौरान कॉलेज के वर्तमान प्रबन्धक बृजकिशोर त्रिपाठी,प्राचार्य शशिभूषण शुक्ल व कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : अंकुश यादव