विवाहिता को पड़ोसियों ने पीटकर किया जख्मी
pratapgarh news,up pratapgarh news,breaking news,letest news,married-woman-was-beaten-up-and-injured-by-neighbors
रंजिश में विवाहिता को पड़ोसी महिलाओं ने पीटकर किया जख्मी, मासूम के साथ कोतवाली पहुंच कर किया शिकायत
पट्टी
पुरानी जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने महिला को जमकर पीटा,महिला ने किसी तरह रोते – बिलखते पट्टी कोतवाली पहुंची और थाने में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है ।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बिरौती मनोरिक पुरवा गांव की रहने वाली मनीषा पत्नी देवराज मंगलवार की दोपहर पट्टी कोतवाली पहुंची शिकायती पत्र देकर उसने आरोप लगाया कि उसका पति देवराज रोजगार के सिलसिले में सूरत रहता है।
वह घर में अकेले रहती है उसने बताया कि मंगलवार को वह खेत से घास काटकर घर लौटी तो उसके पड़ोसी महिलाओं ने पुरानी रंजिश की वजह से उसे जमकर मारा पीटा । उसके बाल खींच करके लात घूसों से उसे पीटा गया।
शोर-शराबा करने पर आसपास के लोग दौड़े तो पड़ोसी महिलाओं ने उसे छोड़ दिया लेकिन धमकी दिया की शिकायत करने पर उसे जान से मार दिया जाएगा ।
पीड़ित महिला कोतवाली पहुंची और इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वही शिकायती पत्र लेने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
विंदु वर्मा पत्रकार