Prayagraj गला रेत कर मेडिकल कॉलेज कर्मी की हत्या
Medical college worker murdered by slitting Prayagraj’s throat
उत्तर प्रदेश : के प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज में कार्यरत पंकज पटेल उम्र 35 वर्ष की गला रेतकर नृसंश हत्या कर दी गई उसका शव कॉलेज परिसर के भीतर बने सरकारी क्वार्टर में ही मिला । लोगों का कहना है कि वह 18 मार्च को रात आखिरी बार देखा गया था,फोन ना उठाने पर उसके करीबी दोस्त जब सुबह कमरे पर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई, पुलिस ने करीबी दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है ।
आप को बता दें कि पंकज पटेल प्रयागराज के नवाबगंज का रहने वाला था उसके पिता मेडिकल कॉलेज में लिपिक थे, पिता की मौत के बाद पंकज को मेडिकल कॉलेज में वार्ड बॉय के पद पर नौकरी मिली थी। इसके पहले वह अल्लापुर में रहता था ।लेकिन अभी कुछ ही समय पहले वह उस मकान को बेचकर मेडिकल कालेज परिसर में ही बने सरकारी क्वार्टर में रहने लगा था।
उसकी शादी फाफामऊ निवासी कुसुम के साथ हुई थी, जबकि उसके दो बेटे भी हैं, पुलिस के मुताबिक पंकज पटेल की पत्नी कुसुम अपने बच्चों को लेकर होली मनाने के लिए अपने मायके चली गई थी जबकि 17 मार्च को पंकज पटेल अल्लापुर निवासी अपने दोस्त गोलू के साथ अपने ससुराल गया था और दूसरे दिन वहां से वापस चला आया ।
कुसुम ने बताया की वह 19 मार्च को पंकज के मोबाइल पर दिन भर फोन लगाती रही लेकिन फोन का रिंग बज रहा था फोन रिसीव नहीं हो रहा था। जिसके बाद रविवार उसने फोन से गोलू को जानकारी दी तो गोलू मेडिकल कालेज परिसर में बनी उसके क्वार्टर पर पहुंचा लेकिन वह जैसे ही कमरे में घुसा तो वहां का दृश्य देखकर वह बदहवास सा हो गया। अंदर पंकज का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था।
क्या पंकज पटेल की हत्या में किसी करीबी का हाथ हो सकता है?
पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान पंकज के कमरे से शराब की खाली बोतलें व गिलास मिली है, इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पंकज का कोई करीबी इस हत्या में शामिल हो सकता है, जैसे पंकज के साथ वह पार्टी मनाया हो इसके बाद उसकी गला रेत कर हत्या कर दी हो,फिलहाल फॉरेंसिक टीम ने ग्लास व बोतलों से फिंगरप्रिंट के नमूने इकट्ठा करके जांच में जुट गई है ।लेकिन पुलिस का खोजी कुत्ता कमरे के आसपास ही घूमता रहा ।
क्या पंकज पटेल कि आशनाई या फिर उसकी संपत्ति का कोई विवाद हत्या का कारण बना
सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि पंकज नशे का आदी था और उसका इसके अलावा भी कई शौक थे, शायद इन्हीं आदतों के चलते उसने अपना अल्लापुर वाला मकान भी भेज दिया था जिसके बाद उसकी मां नैनी में जाकर रहने लगी थी फिलहाल पुलिस संपत्ति के बिंदु पर भी जांच में जुट गई है ।
ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज