menstruation-is-a-sign-of-female-power, महावारी है नारी शक्ति की निशानी | News India 80 | Pratapgarh News today
किशोरियों को स्वास्थ्य व स्वच्छता पर दी गई जानकारी
————————————————–
प्रतापगढ़- विकासखंड मांधाता में राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर ग्राम हरकपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा किशोरियों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें >>> मोटर साइकिल व अवैध तमन्चा समेत दो गिरफ्तार
जिसमें चाइल्ड लाइन 1098 की वरिष्ठ कार्यकत्री रीना यादव ने कहा कि मासिक धर्म हैं, कोई पिछले जन्म के बुरे कर्म नहीं भूलना मत इसी खून से लोग मर्द व औरत बनते हैं। किशोरियों को निजी साफ सफाई के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
महावारी को ना मानो परेशानी यह है नारी शक्ति की निशानी
और कहां की मासिक धर्म के समय महिलाएं की जानकारी के अभाव में स्वच्छता के लिए ठोस कदम नहीं उठा पातीं हैं हम सभी बहनों को मासिक धर्म के समय निजी साफ-सफाई के प्रति जागरूक होना होगा।
महावारी को ना मानो परेशानी यह है नारी शक्ति की निशानी।
यह भी पढ़ें >>> Up में 60 विधायको के टिकट काटेगी भाजपा ।
इसी क्रम में चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य बीनम विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि 24 जनवरी के दिन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में याद किया जाता है। इस दिन इंदिरा गांधी पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में कर्यभाल संभाला था। इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है।
बालिकाओं के अधिकारों के बारे जागरूकता को बढ़ावा देना होगा। बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के महत्व पर लोगों को जागरूक करना होगा।
जो हम सबकी जिम्मेदारी है।
इसी क्रम में हुस्ना ने चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में बताते हुए कहा कि मुसीबत में फंसे बच्चों की सहायता के लिए किसी भी फोन सेवा से 1098 पर निशुल्क कॉल कर सकते हैं ऐसे सभी बच्चे जिन्हें देखभाल व सुरक्षा की जरूरत हो इस मौके पर कुसुम, प्रभावती, गुलाब कली व गांव की दर्जन भर से अधिक किशोरिया मौजूद रही।