Tuesday, February 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसांसद लिखी थार ने मां बेटे को रौंदा

सांसद लिखी थार ने मां बेटे को रौंदा

सांसद लिखी थार ने मां बेटे को रौंदा

MP Likhi Thar trampled mother and son,sansad ki gadi,bijnaur news,today news,up bijnaur news,hindi news,breaking news,

सांसद लिखी की गाड़ी ने मारी टक्कर हादसे में मां बेटे की दर्दनाक मौत, 8 माह का बच्चा मां के सीने से लिपट कर रोता रहा

आपको बता दें कि बिजनौर में एक थार जिसमें सांसद लिखा हुआ था, उसने एक बाइक को टक्कर मार दी टक्कर मारने के बाद उसे रौंदते हुए आगे निकल गई, हादसे में मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई तथा पति और उसका 8 माह का बच्चा घायल है,

जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है, दुर्घटना के बाद गाड़ी चालक गाड़ी लेकर फरार हो रहा था लेकिन लगभग डेढ़  किलोमीटर दूर जाने के बाद लोगों ने ड्राइवर को दौड़ाकर पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया |  घटना सुबह स्वाहेड़ी  के पास की है, आपको बता दें कि मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घायल बाप-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया है और मां और बेटे की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|

1

गिरफ्त में लिए गए ड्राइवर से पुलिस पूछताछ कर रही है फिलहाल अभी यह नहीं पता चल पाया है कि आखिर वास्तव में वह थार  गाड़ी सांसद की है या नहीं,पूरा मामला बिजनौर जिले के टांडा माईदास का है टांडा माई दास का रहने वाला फिरोज 35 वर्ष अपनी पत्नी सबीना 34 वर्ष तथा दो बच्चे आमिर 3 साल तथा छोटा बच्चा अदनान आठ माह  को लेकर अपनी ससुराल काजीवाला से अपने घर की तरफ लौट रहा था, लेकिन जैसे ही उसकी बाइक नेशनल हाईवे 74 बिजनौर  पर स्वाहेड़ी के पास पहुंची थी कि तभी एक तेज रफ्तार की थार गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी आपको बता दें कि टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए |

रौंदती हुई निकल गई गाड़ी

आपको बता दें कि नई थार गाड़ी टक्कर के बाद बाइक को रौंदते हुए निकल गई जिसमें मां और बेटे की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो, गई जबकि फिरोज और उसका छोटा बच्चा अदनान हादसे में घायल हो गया|  मां के सीने से लिपट कर रोता रहा बच्चा आपको बता दें कि मां की मौत के बाद छोटा बच्चा अदनान अपनी मां के सीने से लिपट कर रोता रहा जिसने भी देखा उनकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे | 222

और उधर बाप फिरोज की हालत गंभीर बनी हुई है गाड़ी लेकर भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा आपको बता दें कि हादसे के बाद थार गाड़ी का चालक गाड़ी को लेकर सरपट भागने लगा जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसका पीछा किया लगभग 1:30 किलोमीटर दूर जाने के बाद उस गाड़ी को लोगों ने पकड़ लिया |  गाड़ी को पकड़कर लोगों ने गाड़ी तथा गाड़ी चालक को पुलिस के हवाले कर दिया, फिलहाल गाड़ी अभी नई है और उस पर कोई नंबर नहीं पड़ा हुआ था|

क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी

आपको बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा सुबह 11:00 बजे के लगभग हुआ है जैसे उन लोगों ने गाड़ी की टक्कर की आवाज सुनी तो घटनास्थल की तरफ भागे और वहां पर मौजूद और भी लोगों की चीख पुकार सुनी  एक गाड़ी एक बाइक को टक्कर मारकर उसे रौंदते  हुए आगे जा रही है जिसके बाद लोगों ने गाड़ी को पीछा करके पकड़ लिया |

इसके बाद हम लोगों ने छोटे बच्चे अदनान को घटनास्थल से उठा लिया और उसे और उसके पिता की हालत बेहद गंभीर थी पिता के सिर में ज्यादा चोट लग जाने की वजह से पिता फिरोज बेहोशी की अवस्था में पढ़ा हुआ था |

पिछले हफ्ते ही मुंबई से लौटा था फिरोज

और उधर परिजनों के मुताबिक फिरोज मुंबई से अभी पिछले हफ्ते ही लौटा हुआ था फिरोज मुंबई के पालघर में काम करता था |  और हफ्ते भर पहले ही घर आया था |

पुलिस पूछताछ में जुटी उधर शहर कोतवाल जीत सिंह ने बताया कि थार  चालक को कब्जे में लेकर पूछताछ चल रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments