Tuesday, February 11, 2025
Homeमुम्बईफिल्म निर्माता के घर और दफ्तर पर भी छापे | Mumabai ki...

फिल्म निर्माता के घर और दफ्तर पर भी छापे | Mumabai ki khabar | news india 80

फिल्म निर्माता के घर और दफ्तर पर भी छापे | Mumabai ki khabar | news india 80

फिल्म निर्माता के घर और दफ्तर पर भी छापे

मुम्बई

फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के घर और दफ्तर पर भी छापे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने क्रूज ड्रग्स मामले में शनिवार को फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के बांद्रा स्थित आवास और कार्यालय पर छापेमारी की यह छापेमारी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और उसके दोस्त अरबाज मर्चेंट से पूछताछ के आधार पर की गई है ।

एक अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के बाद खत्री और उसके ड्राइवर को एनसीबी दफ्तर लाया गया, जहां उन दोनों से पूछताछ जारी है । बता दे एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है ।इधर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद एनसीपी ने उनके ड्राइवर राजेश मिश्र को तलब किया है । क्योंकि उसने ही आर्यन खान को क्रूज तक पहुंचाया था ।इसलिए एनसीबी ने उसे समन भेजा था, फिलहाल एनसीबी अधिकारी उसका बयान दर्ज कर रहे हैं । माना जा रहा है कि एन सी बी के अधिकारी उससे आर्यन खान की गतिविधियों के बारे में जानकारी ले रहे हैं।

monu mishra

और वहीं पर नवाब मलिक का कहना है कि 11 को पकड़ा गया था लेकिन 3 को भाजपा नेता के दबाव में छोड़ दिया गया।क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी ने 8 नहीं 11 लोगों को हिरासत में लिया था जिसमें भाजपा नेता मोहित भारतीय का साला भी था ।लेकिन दिल्ली मुंबई भाजपा नेताओं के दबाव में उसे और दो अन्य लोगों को छोड़ दिया गया एनसीपी प्रवक्ता व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने एनसीपी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर यह आरोप लगाया है और दोहराया कि क्रूज ड्रग्स पार्टी पर छापेमारी फर्जी है ।

वही मलिक के आरोप पर वानखेड़े ने कहा कि हमने तीन नहीं छह लोगों को जांच के बाद छोड़ा था क्रूज पर छापेमारी के बाद 14 लोगों को पकड़ा था इनमें से आठ के पास सबूत होने की वजह से गिरफ्तार किया गया और 6 लोगों को साक्ष्यों के अभाव में छोड़ा गया हमारे पास जो कागजात हैं वह सभी कोर्ट में प्रस्तुत किए जा रहे हैं।

मुंबई पुलिस ने भेजा सीबीआई निदेशक को समन, 14 को पेश होने को कहा

राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियों के बीच चल रही खींचतान के बीच मुंबई पुलिस ने अब सीबीआई के निदेशक सुबोध जायसवाल को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। ये समन महाराष्ट्र गुप्तचर विभाग संबंधित डाटा के लीक के मामले में जारी किया गया है। यह संवेदनशील डाटा पुलिस विभाग के ट्रांसफर पोस्टिंग से संबंधित था । और डाटा लीक ने राज्य में राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया था ।मुंबई पुलिस ने बताया सीबीआई निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल को मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है और ईमेल के जरिए समन भेजा गया है।

यह भी पढ़े >>सुप्रीम कोर्ट ने लगाई उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार 

             >>>प्रयागराज में प्रेमी को पीटकर  मार डाला  

ब्यूरो रिपोर्ट मुंबई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments