Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़दहेज़ के लिए विवाहिता को जिन्दा जलाया, Pratapgarh Ki Badi Khabar,

दहेज़ के लिए विवाहिता को जिन्दा जलाया, Pratapgarh Ki Badi Khabar,

दहेज़ के लिए विवाहिता को जिन्दा जलाया,

Pratapgarh Ki Badi Khabar, Pratapgarh news Today, Hindi News Pratapgarh, Narayanpur news,

प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में एक नवविवाहिता ने आग लगाकर अपनी जान दे दी विवाहिता की मायके वालों ने ससुराली जनों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है

कंधई /प्रतापगढ़

दानव रूपी दहेज समाज का पीछा नहीं छोड़ रहा। आज फिर एक नवविवाहिता दानव रूपी दहेज की बेदी का शिकार हुई। दानव रूपी दहेज ने समाज को ऐसे चंगुल में फसाया है जहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं है और अगर है भी तो सीधे मौत के मुंह में जाने का रास्ता।

यह भी पढ़े >>>केबीसी में किशोर का हुआ चयन गांव पहुंची टीम गांव में जश्न का माहौल 

आप को बता दें कि कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायनपुर के अतुल कुमार पुत्र केशव प्रसाद की शादी सुषमा पुत्री राम आसरे निवासी गांव भिवनी थाना पट्टी के साथ 11 मई 2021 को हुई थी।सुषमा के पति व उसकी सास उसे आए दिन एक ही बात को लेकर टोकती रहती थीं कि आपके पिता ने हमें अभी ₹100000 व एक गाड़ी नहीं दिया है।

Pratapgarh Narayanpur News

और उनके पति अतुल भी रोज रोज अपनी मां का ही पक्ष लिया करता था और उसे एक ही बात का ताना मारता रहता था, जिससे वह तंग आकर आज अपने आप को दानव रूपी दहेज के आगे बेबस होकर आग के हवाले कर दिया। घटना आज सुबह 11:30 बजे की है। परिजनों का कहना है कि घटना की सूचना हमें गांव के किसी व्यक्ति द्वारा मिली।

यह भी पढ़ें >>> जमीनी विवाद को लेकर चले कुल्हाड़ी और फावड़े कई लोग घायल।

परिजनों ने कंधई थाने पर ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया है कि मेरी लड़की को इन लोगों ने डीजल डालकर आग लगा दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है और पिता राम आसरे ने आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments