pratapgarh-news / National Unity Day was celebrated with great pomp
धूमधाम से मनाया गया सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस
अखण्ड भारत के निर्माता, राष्ट्र शिल्पी, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जंयती के उपलक्ष्य में कटरा गुलाब सिंह, मानधाता में आयोजित
राष्ट्रीय एकता महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि सहभाग कर सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते व उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते विश्वनाथगंज विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय डा0 आर0 के0 वर्मा जी साथ में वयोवृद्ध समाजसेवी श्री
इसे भी पढ़े >>युवाओ के प्रेरणा श्रोत राजा भैया
रामलखन नेता जी,प्रतिनिधि विनोद पटेल जी,समाज शेखर जी,राम दुलार पटेल जी,घनश्याम गिरी जी,धरमचंद्र कौशल जी,शैलेंद्र अग्रहरि जी,विवेक सिंह जी,डा. अमर बहादुर सिंह प्रधान जी,पत्रकार मत्येन्द्र कीर्ति जी,पत्रकार पी. बी. सिंह जी,पत्रकार चंदन सिंह जी,दूधनाथ पटेल
यह भी पढ़े >>>विवाहिता की मौत पर आया नया मोड़
जी,फूलचंद्र पटेल जी,राम अंजोर पटेल जी,डा. परमानंद मिश्र जी,धनश्याम पटेल जी,रामकरन पटेल जी,धर्मेंद्र पटेल जी,रतन पटेल जी,अंकित सिंह,रमेश अग्रहरि जी,महेंद्र अग्रहरि जी,दीपक जायसवाल जी,मोनू सिंह,सूरज सिंह, राम लखन पटेल,आर. बी. पटेल,बड़े लाल आदि
इसे भी पढ़े >>>>हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया राजा भैया का ५१वां जन्मदिवस
सम्मानित क्षेत्रवासी व भाजपा अपनादल के सम्मानित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम संयोजक ईंट भट्ठा व्यवसायी समाजसेवी
श्री लालजी सिंह जी रहे।
रामलाल सरोज की रिपोर्ट