बिजली की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत
Painful death of a woman due to lightning,saharanpur news,saharnpur hindi news,hindi news,breaking news,gangoh news,gangoh saharanpur news,saharnpur ki khabar
👉 बिजली विभाग की लापरवाही से हर साल कितने हादसे हो जाते हैं बिजली विभाग के कानों पर जूं रेंगने के बराबर भी फर्क नहीं पड़ता
👉 गंगोह सहारनपुर
खेत में घास लेने गई एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने उर्जा निगम के प्रति रोष जताया है।
गांव शकरपुर निवासी महिला सिया पत्नी मांगे राम 44 वर्षीय सोमवार सुबह जंगल से घास लाने के लिए निकली थी। बताया गया है कि खेत के उपर से गुजर रही एचटी लाइन का तार टूटा पड़ा था, जिसका किसी को पता नहीं था।
अचानक वहां से गुजरती महिला का बिजली लाईन के पैर तार पर आ गया जिसमें करंट मौजूद था। करंट की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक महिला के न लौटने पर परिजन उसे देखने खेत की तरफ गए तो वह उन्हें मृत हालत में पड़ी मिली।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत से परिजन गहरे सदमे में है और गांव में सन्नाटा पसरा है।
यह भी पढ़े >>पबजी गेम के दौरान युवाओं से संपर्क में आई फ्री फीमेल