पाकिस्तानी भीड़ ने तोड़े तीन चर्च और लूटपाट की
Pakistani mob broke three churches and looted,pakistan ki badi khabar,letest news pakistan,charch news pakistan,islamabad news,faisalabad news,jaranwala news
आपको बता दें कि पाकिस्तान में इस समय बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पाकिस्तान में कुरान से बेअदबी पर पाकिस्तानियों की भीड़ ने तीन चर्च को बुरी तरह से तोड़ दिया ।तथा ईसाइयों के घर को जला दिया तथा लूटपाट की,और वहां पर मौजूद पुलिस मूक दर्शक बनकर तमाशा देखती रही।
इस्लामाबाद/पाकिस्तान
आपको बता दें कि पाकिस्तान में यह सब आम बात है क्योंकि वह उसके घटिया सोच और काले करतूतों के बारे में कुछ भी छुपा नहीं है।आपको बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान की 3 चर्च तोड़ दिए गए तथा ईसाइयों के घर में घुसकर लूटपाट की गई तथा उनके घरों को आग के हवाले कर दिया गया इतना ही नहीं घर में मौजूद महिलाओं को बच्चों को भी पीटा गया। घंटो तक यह तमाशा वहां पर चलता रहा |
और ईसाइयों के घर जलते रहे लोग पीटते रहे ।और वहां का पुलिस प्रशासन आंखें मूंदकर तमाशा देखता रहा पूरी घटना पाकिस्तान के पंजाब punjab राज्य के फैसलाबाद faisalabad शहर से है जहां पर जरान वाला jaranwala इलाका है,आगजनी और लूटपाट करने से पहले भीड़ ने आरोप लगाया कि चर्च के अंदर मुसलमान के खिलाफ बातें चलती रहती हैं।
और यह सब इस्लाम के साथ बेअदबी है,उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह कुरान का अपमान है और यही आरोप लगाते हुए भीड़ ने पहले तो तीन चर्चों को पेट्रोल बम तथा पत्थर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया ।इसके बाद आसपास के रहने वाले ईसाइयों के घरों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया तथा तोड़फोड़ की और लूटपाट कर घटना को अंजाम दिया ।
यह सब तमाशा घंटो चलता रहा लेकिन वहां की प्रशासन किसी तरह का भी विरोध करने की जहमत नहीं उठाई ।जो भी मिला ईसाइयों के घरों तथा आसपास में जो भी मिले उनको लाठी डंडे तथा लात घूंसो से बुरी तरह पीटा गया। सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ तो जमकर किरकिरी भी हुई लेकिन फिर भी पाकिस्तान प्रशासनिक अमला इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं जाहिर की।
yah bhi padhe ……
भारत से चावल और चीनी मांग रहा नेपाल बदले में देगा टमाटर नेपाल ने कहा कि त्योहारों में बढ़ सकता है संकट नेपाल काठमांडू आपको बता दें कि भारत में टमाटर के संकट से जूझने के लिए नेपाल में भारत को भारी मात्रा में टमाटर मुहैया कराने का फैसला लिया है और उसके बदले में चावल और चीनी की मांग की है|
आपको बता दे की नेपाल के कृषि मंत्रालय प्रवक्ता शबनम शिवाकोटी में ने कहा है कि वह भारत को नेपाल से भारी मात्रा में टमाटर भेजना के लिए तैयार है लेकिन उसके बदले में भारत से चावल और चीनी की मांग की है उन्होंने बताया है कि नेपाल सरकार ने इस मामले में भारत सरकार को चिट्ठी लिखकर अवगत कराया है शिवाकोटी ने यह भी बताया कि यह कदम आने वाले त्योहार को देखते हुए उठाया गया है
क्योंकि आने वाले समय में वहां पर चावल और चीनी के लिए संकट गहरा सकता है जिसके लिए उसने भारत से अनुरोध किया है कि वह टमाटर के बदले चावल चीनी चाहता है|
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx